डीएनए हिंदीः दिल्ली विधानसभा (Delhi Legislative Assembly) में एक ' फांसी घर' की खोज का दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा ये अंग्रेजों के जमाने का फांसी घर है. विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल (Ram Niwas Goel) ने भी इसे लेकर जानकारी साझा की है. स्पीकर का कहना है कि विधानसभा में दीवार तोड़ने के बाद एक ऐसी जगह नजर आई जहां अंग्रेजों के जमाने में क्रांतिकारियों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाता था. 

अध्यक्ष राम निवास गोयल ने बताया, 'हम पुरातत्व विभाग को लिखित में इसकी जानकारी देंगे. दिल्ली विधानसभा पर्यटन का हिस्सा बने और लोग इसे आकर देख सकें. हम इस दिशा में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं.'

इससे पहले खोजी गई थी सुरंग
वहीं, इससे पहले विधानसभा के एक कमरे के अंदर से लाल किले को जोड़ने वाली सुरंग का भी पता चला था. इसे लेकर स्पीकर ने दावा किया था कि इसके जरिए क्रांतिकारियों को यहां लाकर फांसी दी जाती थी. 

1911 में हुआ था विधानसभा का निर्माण 
रामनिवास गोयल ने बताया, दिल्ली विधानसभा का निर्माण 1911 में किया गया था. 1912 में जब कोलकाता के बाद दिल्ली को राजधानी बनाई गई थी तब दिल्ली विधानसभा ही लोकसभा हुआ करती थी. 1926 में लोकसभा यहां से चली गई थी और अंग्रेजों ने इस जगह को कोर्ट में बदल दिया था. इसके बाद लाल किले से तकरीबन 5-6 किलोमीटर लंबी सुरंग के जरिए ही क्रांतिकारियों को बिल्डिंग में बने कोर्ट में लाया जाता था और सजा दी जाती थी.

Url Title
British era hanging house found in Delhi Legislative Assembly patriots were hanged here
Short Title
Delhi Assembly में मिला अंग्रेजों के जमाने का 'फांसी घर'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Assembly में मिला अंग्रेजों के जमाने का 'फांसी घर' (तस्वीर साभार- @ANI_HindiNews)
Date updated
Date published