डीएनए हिंदीः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अमेरिका के न्यूजपेपर न्यू यॉर्क टाइम्स में आर्टिकल लिखा है. इस आर्टिकल में बोरिस ने पश्चिमी देशों को 6 तरीके बताए हैं जिनके जरिए वे यूक्रेन की मदद कर सकते हैं. साथ ही वे रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले से पैदा हुए खराब हालातों की दुहाई भी दे रहे हैं. वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व की तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा पुतिन के विफल होने की कामना भी कर रहे हैं. वे लिखते हैं “Vladimir Putin’s act of aggression must fail and be seen to fail”, इसके साथ ही रशिया की एक देश के तौर पर तारीफ कर रहे हैं. यूक्रेन में NATO की सदस्यता को लेकर भी बोरिस ने सच्चाई बताई है. पढ़ें पुष्पेंद्र कुमार की विशेष रिपोर्ट 

यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War: पीएम मोदी की फोन पर पुतिन से बात, रूसी राष्ट्रपति ने दी हालात की जानकारी
 
'दुनिया की महाशक्ति से मुकाबला करने की इच्छा नहीं'
बोरिस लिखते हैं ये NATO का CONFLICT नहीं है और ना ही बनेगा. इसके पीछे तर्क देते हैं कि नाटो के किसी भी सदस्य देश ने अपनी सेना यूक्रेन में नहीं भेजी है. आगे कहते हैं हमारी रूस के लोगों से कोई शत्रुता नहीं है. रूस की तारीफ करते हुए कहते हैं हम एक महान देश और वर्ल्ड पावर से मुकाबला करने की इच्छा नहीं रखते. एक तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति NATO से मदद करने की अपील कर रहे हैं. दूसरी तरफ बोरिस का ये बयान आता है. तो क्या मान लिया जाए कि NATO रूस से डर गया है? क्या बोरिस के इस बयान को रशिया को सफाई के तौर पर देखना ठीक नहीं होगा? 

यह भी पढ़ेंः रूस के खिलाफ New Zealand ने उठाया बड़ा कदम, राष्ट्रपति Vladimir Putin समेत 100 लोगों पर लगाया बैन
 
यूक्रेन को NATO की सदस्यता मिलने की उम्मीद नहीं थी
आगे ब्रिटेन पीएम लिखते हैं सच्चाई ये है कि निकट भविष्य में यूक्रेन को NATO की सदस्यता मिलने की उम्मीद नहीं थी. पुतिन द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के पीछे ये सबसे बड़े कारणों में से एक था. बोरिस बताते हैं कि हम NEGOTIATION के जरिए रशिया की सुरक्षा को लेकर चिंताओं पर कदम उठाने को तैयार थे. खुद उन्होने और बाकी पश्चिमी देशों ने पुतिन से उनका पक्ष समझने की कोशिश की थी. लेकिन फिर भी रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने हमला करने का फैसला किया. अगर यूक्रेन की नाटो में शामिल होने की कोई संभावना ही नहीं थी तो क्या पश्चिमी देश रूस को अपनी बात समझाने में नाकामयाब रहे?  

Url Title
Britain's Prime Minister told Russia a great country, Ukraine was not going to get NATO membership
Short Title
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने Russia को बताया महान देश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Britain Prime minister Boris Johnson Put Fine on Breaking Lockdown rules
Caption

बोरिस जॉनसन

Date updated
Date published
Home Title

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने Russia को बताया महान देश, यूक्रेन को नहीं मिलने वाली थी NATO सदस्यता