Brij Bhushan Sharan Singh Viral Video: उत्तर प्रदेश में भाजपा के पूर्व सांसद व बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) शनिवार को भरे मंच पर रोते हुए दिखाई दिए. भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण की आंखें उस समय बहती दिखाई दीं, जब गोंडा के नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में मंच पर बोलते हुए भाजपा एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह ने बृजभूषण शरण सिंह की सज्जनता की तारीफ की. यह सुनकर बृजभूषण रोने लगे और अपने आंखों के आंसू गमछे से पोंछते हुए उनकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद बृजभूषण की बोलने की बारी आई तो उन्होंने मोबाइल के लिए बच्चों को नसीहत दी. उन्होंने कहा,'मोबाइल में प्रेमानंद महाराज का प्रवचन और नेहा राठौड़ का गाना यानी अच्छा-बुरा दोनों तरह का कंटेंट है, लेकिन ये आपको चुनना है कि सुनना क्या है. आप लोग सही को चुनिए.

यह था पूरा मामला

दरअसल मंच पर बोलते समय एमएलसी अवधेश कुमार ने पहलवानों के यौन शोषण विवाद का जिक्र किया. अवधेश ने कहा कि इस विवाद के कारण बृजभूषण का टिकट काटकर उनके बेटे को दिया गया. बेटे को टिकट देने में भी देरी की गई. लेकिन यह बृजभूषण का ही असर है कि वह तब भी डेढ़ लाख वोट से जीत गए. यदि पहले टिकट मिला होता तो बृजभूषण तीन लाख वोट से बेटे को जिताते. यह सुनते हुए बृजभूषण की आंखें छलकने लगी.

भाजपा एमएलसी ने पूछा- ईडी पर किस हक से बोल रहे संजय सिंह

भाजपा एमएलसी अवधेश कुमार ने आप नेता संजय सिंह के ईडी-सीबीआई पर दिए बयान को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,'संजय सिंह किस हक से ईडी पर बोल रहे हैं. वह इनकी व्याख्या करने के लिए अधिकृत नहीं हैं. केजरीवाल आरोपी मुख्यमंत्री हैं. जमानत पर जेल से छूटना मामले से बरी होने की श्रेणी में नहीं आता है. केजरीवाल केवल बेलआउट हुआ हैं. क्राइम आउट होना अभी बाकी है. ईडी-सीबीआई और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं पर उंगलियां उठाना आज की तारीख में फैशन बन  गया है. राजनीति चमकाने के लिए यह काम किया जा रहा है.'

राहुल जैसा बड़ा नेता विदेश में देश पर कीचड़ उछाल रहा

राहुल गांधी की तरफ से अमेरिका में दिए बयानों को लेकर भी भाजपा एमएलसी ने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा,'यह देखकर हंसी आती है कि इतने बड़े नेता होकर भी राहुल गांधी विदेश में जाकर अपने देश को कटघरे में खड़ा करते हैं. घर की राजनीति विदेशी मंचों पर नहीं उछालते घर में ही रखते हैं. विदेश में बाहर की राजनीति पर बोला जाता है. राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम करते हैं.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Brij Bhushan Sharan Singh cried on stage amid mlc Avdhesh Kumar Singh in gonda watch uttar pradsh viral video
Short Title
भरे मंच पर रोए Brij Bhushan, जानिए क्यों बोले- मोबाइल में प्रेमानंद महाराज का प्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Brij Bhushan
Date updated
Date published
Home Title

भरे मंच पर रोए Brij Bhushan, जानिए क्यों किया प्रेमानंद महाराज और नेहा राठौड़ का जिक्र

Word Count
472
Author Type
Author