डीएनए हिंदी: दिल्ली के पंचशील पार्क मेट्रो स्टेशन के पास हुए एक सड़क हादसे में 30 साल के फ्रीलांस फिल्म मेकर पीयूष पाल की मौत हो गई है. दक्षिणी दिल्ली के पंचशील पार्क मेट्रो के पास उनकी बाइक एक दूसरे बाइक से भिड़ी और पीयूष पाल जमीन पर गिर पड़े. उनके शरीर से खून निकल रहा था लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो उनका वीडियो बना रहे थे. कुछ लोग उनका कैमरा और लैपटॉप लेकर भी फरार हो गए.
बुधवार को पीयूष पाल के दोस्तों ने यह भी आरोप लगाया कि उसका लैपटॉप, कैमरा और अन्य कीमती सामान चोरी हो गया क्योंकि वह सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था. पुलिस ने इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है. पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना शनिवार रात करीब 10 बजे हुई है.
पीयूष पाल कालकाजी का रहने वाला था. पीयूष पाल गुरुग्राम में फ्रीलांस फोटोग्राफर और फिल्म मेकर के तौर पर काम कर रहे थे. पीयूष की बाइक एक दूसरे बाइक से जाकर भिड़ गई, जिसके बाद वह सड़क पर गिर पड़े. जिस शख्स के साथ बाइक लड़ी, उसका नाम बंटी कुमार है. वह गुरुग्राम के पास बदरपुर में एक प्राइवेट ड्राइवर के तौर पर काम करता है.
इसे भी पढ़ें- INDIA गठबंधन पर बोले नीतीश कुमार, 'कांग्रेस के पास वक्त नहीं है, वो चुनाव में व्यस्त है'
कहां हुआ था हादसा?
डीसीपी (साउथ) चंदन चौधरी ने कहा है कि हौज खास पुलिस को रात 10.11 बजे दुर्घटना के बारे में फोन आया. एक टीम वहां पहुंची, जहां दोनों लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया था. मौके पर कोई गवाह नहीं मिला है. एक घायल को PSRI हॉस्पिटल और दूसरे घायल को एम्स ट्रॉमा सेंटर में ट्रांसफर कर दिया गया था.
सड़क पर तड़पता नजर आया शख्स
पुलिस ने घटनास्थल से एक सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है. वायरल वीडियो में पीयूष पाल की बाइक, दूसरे शख्स की गाड़ी से टकराती नजर आ रही है. पुलिस को मंगलवार शाम करीब छह बजे पीयूष पाल की मौत की सूचना मिली.
बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया और शव उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया. पीयूष पाल के दोस्तों ने दावा किया है कि दुर्घटना के बाद, वहां मौजूद लोगों ने उसका लैपटॉप, कैमरा और मोबाइल फोन चुरा लिया.
यह भी पढ़ें- आज से पानी नहीं पिएंगे मनोज जरांगे पाटिल, महाराष्ट्र सरकार की बढ़ेगी तड़प?
पीयूष पाल की दोस्त इशानी दत्ता ने कहा है कि पुलिस को सूचना देने की जगह लोग वीडियो और तस्वीरें बनाने लगे. आरोपों के बारे में पूछे जाने पर डीसीपी चौधरी ने कहा कि जांच के बाद ही दावों का पता लगाया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक्सीडेंट में हुई फिल्ममेकर की मौत, खून से सना था शरीर, लैपटॉप कैमरा चुरा ले गए लोग