डीएनए हिंदी: जहांगीरपुरी में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की घटना पर पक्ष और विपक्ष में जमकर बयानबाजी हो रही है. इससे इतर एक मार्मिक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. तस्वीर में एक बच्चा अपनी टूटी हुई गुल्लक से बिखरे सिक्के चुनता दिख रहा है. यह तस्वीर अपने-आप में एक पूरी कहानी है. 

सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर की मार्मिक तस्वीर
सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर चर्चित हस्तियों तक ने ये तस्वीर शेयर की है. लोग इस तस्वीर के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस को भी टैग कर रहे हैं. टूटे हुए घर और बिखरे हुए अरमानों के बीच भी यह जिंदगी की कहानी कहती तस्वीर है. 

जहांगीरपुरी में आज क्या हुआ 
जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इस दौरान वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने देश भर में इस तरह की कार्रवाई रोकने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की थी. हालांकि, कोर्ट ने दिल्ली में 2 हफ्तों के लिए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह आदेश सिर्फ दिल्ली के लिए है और पूरे देश पर इस तरह की कार्रवाई रोकने का आदेश नहीं दिया जा सकता है. 

बुधवार को हुई थी कार्रवाई 
बुधवार को एनडीएमसी की ओर से सुबह 10 बजे अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू की गई थी. कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई रोक दी गई थी. सीपीएम नेता वृंदा करात खुद कार्रवाई रुकवाने के लिए पहुंची थीं. बुधवार की शाम असदुद्दीन ओवैसी भी जहांगीरपुरी पहुंचे थे. 

पढ़ें: Jahangirpuri Demolition: दो हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, SC सुनवाई की 5 बड़ी बातें

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Boy Collects Coins At Father s Razed Shop In Delhi s Jahangirpuri photo goes viral
Short Title
Jahangirpuri में बुलडोजर एक्शन के बीच मार्मिक तस्वीर वायरल, देखकर दिल भर जाएगा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बिखरे अरमानों के बीच सिक्के चुनता बच्चा
Caption

बिखरे अरमानों के बीच सिक्के चुनता बच्चा

Date updated
Date published
Home Title

Jahangirpuri में बुलडोजर एक्शन के बीच मार्मिक तस्वीर वायरल, देखकर दिल भर जाएगा