डीएनए हिंदी: Latest News in Hindi- दीपावली पर आतिशबाजी के लिए बन रहे पटाखों ने अलग-अलग जगह भयानक तबाही मचाई है. तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग जगह पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. दोनों ही जगह पुलिस और फायर सर्विस के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. उधर, मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में भी एक साबुन फैक्ट्री में लगातार दो बम जैसे विस्फोट ने तबाही मचा दी है. फैक्ट्री में काम कर रहे 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा मलबे के अंदर दबे हुए हैं. मलबे में दबे लोगों को देर शाम तक रेस्क्यू करने की कोशिश चल रही थी. इस हादसे में 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर जांच के दौरान फैक्ट्री के अंदर आतिशबाजी के अवशेष मिले हैं. इससे माना जा रहा है कि फैक्ट्री में साबुन बनाने की आड़ में आतिशबाजी तैयार हो रही थी या आतिशबाजी का स्टॉक किया गया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) को भी जांच के निर्देश दिए हैं.
विरुद्धनगर में एक जगह 10 और दूसरी जगह 1 की मौत
ANI के मुताबिक, तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले के रंगपालायम और किच्छानायकनपट्टी गांव में पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट हुए हैं. रंगपालायम में 7 लोगों के शव आग से निकाले गए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. उधर, किच्छानायकनपट्टी में 1 व्यक्ति की मौत हादसे में हुई है. उसी पहचान वेम्बू (35) के तौर पर हुई है. यहां दो मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें श्रीविल्लिीपुट्टर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने बेहद मेहनत के बाद आग पर काबू कर लिया है. मलबे में भी शवों की तलाश की जा रही है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवार को 1-1 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
#WATCH | Tamil Nadu: An explosion took place at a firecracker manufacturing factory near Kammapatti village of Virudhunagar district: Fire and Rescue department pic.twitter.com/t4nyL2542w
— ANI (@ANI) October 17, 2023
मेरठ में धमाके का असर फैक्ट्री के पड़ोस तक हुआ
मेरठ के लोहियानगर इलाके में साबुन फैक्ट्री में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे जबरदस्त विस्फोट हुआ. विस्फोट में पूरी फैक्ट्री की बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. धमाके का असर बाहर सड़क तक भी हुआ. पूरा इलाका भूकंप के झटकों की तरह दहल गया, जिससे पड़ोस में मौजूद कई अन्य मकानों को भी नुकसान हुआ है. धमाके के कारण फैक्ट्री के बाहर तक मजदूरों के शव उछलकर आ गिरे. फैक्ट्री के अंदर और बाहर मौजूद कुल 7 लोग धमाके की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए हैं, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई है. झुलसने वालों में 2 पड़ोसी भी शामिल हैं.
VIDEO | Four killed, several injured in a blast at a soap factory in Meerut, UP. More details are awaited. pic.twitter.com/x0SR441ZsT
— Press Trust of India (@PTI_News) October 17, 2023
पहले धमाके के डेढ़ घंटे बाद दूसरा धमाका हुआ
मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. इसी दौरान सुबह करीब 8.40 बजे फैक्ट्री में एक और बम धमाका हुआ. इससे चारों तरफ भगदड़ मच गई. रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीम भी इस धमाके में बाल-बाल बच गई. डीएम दीपक मीणा के मुताबिक, फैक्ट्री में साबुन बनाया जा रहा था. इसी के कैमिकल में विस्फोट हुआ है. हालांकि मौके पर जांच करने पहुंची UP ATS की टीम को विस्फोटक के अवशेष मिले हैं, जिन्हें सील किया गया है. फिलहाल जांच चल रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दीवाली के पटाखों ने मचाई तबाही, फैक्ट्री में विस्फोट के कारण तमिलनाडु में 11 और मेरठ में 4 लोगों की मौत