डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक बुजुर्ग कार्यकर्ता का शव उसके घर में फांसी पर लटका पाया गया जिसके बाद ग्रामीणों के एक वर्ग ने प्रदर्शन किया और तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. पुलिस ने बताया कि 62 वर्षीय बूरन मुर्मू बामनगोला में अपने कमरे में फांसी से लटका पाया गया. उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे और बहू के साथ इसी घर में रहता था. 

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मुर्मू की बहू ने टीएमसी की टिकट पर हाल में पंचायत चुनाव लड़ा था लेकिन वह बीजेपी उम्मीदवार से हार गई जिसके बाद बूरन से उसके बेटे और टीएमसी के अन्य समर्थकों ने मारपीट की. 

पुलिस ने बताया कि मुर्मू के बेटे बिप्लब से पूछताछ की जाएगी. मालदा उत्तर से भाजपा सांसद खागेन मुर्मू ने आरोप लगाया कि बूरन की बहू टीएमसी की टिकट पर ग्राम पंचायत की एक सीट पर चुनाव हार गई थी जिसके बाद टीएमसी के समर्थकों ने बूरन को प्रताड़ित किया. 

इसे भी पढ़ें- अपने विधायकों और मंत्रियों संग शरद पवार से मिलने क्यों पहुंचे अजित पवार?

क्या है पुलिस का रिएक्शन?

पुलिस ने कहा है कि बूरन इलाके में एक सक्रिय कार्यकर्ता था और लंबे वक्त से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने में लगा हुआ था. वहीं, बीजेपी पर मृतक लोगों पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए टीएमसी के वरिष्ठ नेता कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने कहा कि पोस्टमार्टम से मौत के पीछे की असली वजह का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि टीएमसी का इस घटना में कोई हाथ नहीं है और यह पारिवारिक झगड़े का परिणाम लगती है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Body of BJP worker found hanging in West Bengal Malda allegation on TMC Workers
Short Title
पश्चिम बंगाल में BJP कार्यकर्ता ने की खुदकुशी, TMC नेताओं पर लगा उकसाने का आरोप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

पश्चिम बंगाल में BJP कार्यकर्ता ने की खुदकुशी, TMC नेताओं पर लगा उकसाने का आरोप