BJP Worker Killed: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) की कड़ी सुरक्षा के बीच एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत से तनाव पैदा हो गया है. पुरबा मेदिनीपुर जिले में 18 साल के भाजपा कार्यकर्ता की लाश शुक्रवार को बरामद हुई है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, हत्या का कारण अभी तक अज्ञात है. मृतक दीनबंधु मिदया (18 वर्ष) के परिवार ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी कार्यकर्ताओं पर उसका अपहरण करने और हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि टीएमसी ने इस आरोप को झूठा बताया है, लेकिन इसके चलते इलाके में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं के बीच तनाव पैदा हो गया है. पुलिस का कहना है कि अभी इसकी जांच चल रही है. 

पान के पत्ते के खेत में मिली लाश

पुरबा मेदिनीपुर जिला निवासी दीनबंधु मिदया की लाश मायना जिले के गोरामहल गांव में पान के पत्ते के खेत में मिली है. पुलिस के मुताबिक, मौत का कारण जानने की कोशिश की जा रही है. मृतक की मां हेनारानी मिदया के मुताबिक, मेरा बेटा बुधवार से लापता था. उसे कुछ समय पहले टीएमसी कार्यकर्ताओं ने धमकी दी थी. मुझे पूरा यकीन है कि मेरे बेटे की हत्या की गई है. हेनारानी ने अपने बेटे की मौत की जांच CBI से कराने की मांग की है.

पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन से तलाशी लाश

पुलिस के मुताबिक, दीनबंधु के परिवार की तरफ से मिसिंग कंप्लेंट मिलने के बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी. पुलिस ने उसके मोबाइल की टावर लोकेशन की मदद से उसकी लाश तलाश की. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि उसकी मौत का कारण पता चल सके.

टीएमसी विधायक बोले 'आरोप लगाना BJP की आदत'

स्थानीय विधायक व टीएमसी नेता नसीरुद्दीन अहमद ने PTI से बातचीत में दीनबंधु के परिवार के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा, हर बात के लिए टीएमसी पर आरोप लगाना भाजपा की आदत बन गई है. वे हम पर मौत का कारण पता लगने से पहले ही आरोप लगा रहे हैं. यह बेवकूफाना है. उधर, इस मामले में पुलिस जांच शुरू होते ही राजनीतिक तनाव शुरू हो गया है. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी है. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
BJP worker kidnapped murdered kin alleges tmc in west bengal purba medinipur amid Lok Sabha ELections 2024
Short Title
Lok Sabha Elections 2024 की कड़ी सुरक्षा के बीच भाजपा वर्कर की मौत, परिवार बोला
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DD Kerala Expert Death
Date updated
Date published
Home Title

Lok Sabha Elections 2024 की कड़ी सुरक्षा के बीच भाजपा वर्कर की मौत, परिवार बोला 'TMC ने हत्या की'

Word Count
416
Author Type
Author