डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज हैदराबाद में होगी. हैदराबाद के नोवाटेल कॉन्वेंशन सेंटर में होने वाली यह मीटिंग 3 जुलाई तक चलेगी. इसमें बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे. बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि मीटिंग में पार्टी भविष्य की अपनी रणनीतियों को लेकर मंथन करेगी.
जानकारी के मुताबिक, बैठक की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) करेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अधिवेशन के बाद एक विशाल रैली होगी, जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे. यह रैली तीन जुलाई को शाम 6.30 बजे परेड ग्राउंड में होगी. पीएम मोदी शनिवार को बेगमपेट पहुंचेंगे, जहां उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं.बीजेपी प्रवक्ता एनवी सुभाष ने बताया कि हैदराबाद में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पूरे 18 साल बाद हो रही है. यह एक बड़ा कार्यक्रम है, जिसके लिए सभी को जिम्मेदारियां दी गई है.
ये भी पढ़ें- Shiv Sena की लड़ाई में उद्धव ठाकरे ने चला बड़ा 'दांव', एकनाथ शिंदे को पार्टी के सभी पदों से हटाया
PM मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित
बीजेपी महासचिव तरुण चुग ने कहा कि राज्य के 119 विधानसभा क्षेत्रों में अपने नेताओं को जमीनी हालात जानने के लिए भेजा है और कार्यसमिति की बैठक समाप्त होने के ठीक बाद वह तीन जुलाई को एक जनसभा आयोजित करेगी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. चुग ने कहा कि लाखों लोगों के अलावा राज्य भर के 35,000 से अधिक बूथ के भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में शामिल होंगे.
बैठक BJP 350 के सदस्य होंगे शामिल
तरुण चुग ने 2023 के अंत तक अगले विधानसभा चुनाव से पहले संभावित अवधि के संदर्भ में दावा किया कि मोदी की बैठक के बाद चंद्रशेखर राव केवल 520 दिनों के लिए सत्ता में रहेंगे. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचने के बाद एक रोड शो किया, जहां 18 साल बाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जा रही है. हैदराबाद कन्वेंशन सेंटर में शनिवार को बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति शुरू होगी, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता जुटेंगे.
कार्यसमिति में देश भर के लगभग 350 सदस्य हैं. जेपी नड्डा ने शाम के समय पार्टी महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता की जहां राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के एजेंडे पर चर्चा की गई. पार्टी बैठक में दो प्रस्ताव पारित कर सकती है. राज्य के लिए पार्टी के प्रभारी चुग ने कहा कि मोदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के हर सत्र में भाग लेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
18 साल बाद हैदराबाद में आज BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक, PM मोदी भी होंगे शामिल