डीएनए हिंदी: 10 जून को राज्यसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर आज BJP ने राज्यसभा के लिए अपने 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इसके मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण (Nirmala Sitharaman) कर्नाटक से और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) महाराष्ट्र से उम्मीदवार होंगे. इसके अलावा राजस्थान से घनश्याम तिवाड़ी को टिकट दिया है. खास बात यह है यूपी की राजनीति में लंबे वक्त से हाशिए पर चल रहे बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत वाजपयी का वनवास भी खत्म कर दिया गया है. 

यूपी से किसे मिला राज्यसभा का टिकट

उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के लिए गोरखपुर सदर सीट छोड़ने वाले राधामोहन अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं सपा से आए सुरेंद्र नागर को भी राज्यसभा में जगह दी जाएगी. यूपी से बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव को भी जगह मिली है. जानकारी के मुताबिक अभी दो नाम और घोषित किए जाएंगे.  

गौरतलब है कि दर्शना सिंह बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. संगीता यादव गोरखपुर की चौरी चौरा सीट से पूर्व विधायक हैं और बीजेपी महिला मोर्चा की पदाधिकारी हैं. इसके अलावा बाबूराम निषाद यूपी बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष हैं और यूपी में पिछड़ी जाति आयोग के अध्यक्ष हैं. लक्ष्मीकांत बाजपेयी यूपी में पार्टी का ब्राह्मण चेहरा हैं और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष रहे हैं.

Sidhu Moosewala की हत्या पर भड़की BJP-कांग्रेस,  CM भगवंत मान से मांगा इस्तीफा

इन्हें भी मिली लिस्ट में जगह

उत्तर प्रदेश के अलावा BJP ने उत्तराखंड से कल्पना सैनी, बिहार से सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा हरियाणा से कृष्णलाल पंवार और मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार का नाम तय किया गया है. कर्नाटक से जग्गेश और महाराष्ट्र से अनिल बोंडे भी बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. लिस्ट में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का नाम नहीं है. अभी वे झारखंड से राज्यसभा के सांसद हैं.

Sidhu Moose Wala की हत्या पर आया केजरीवाल का रिएक्शन, भगवंत मान से की फोन पर बात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
BJP released the list of 16 Rajya Sabha candidates, this UP leader ended his exile
Short Title
10 जून को होने हैं राज्यसभा चुनाव, बीजेपी ने जारी कर दी है लिस्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BJP released the list of 16 Rajya Sabha candidates, this UP leader ended his exile
Date updated
Date published
Home Title

BJP ने जारी की राज्यसभा के 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, यूपी के इस नेता का खत्म हुआ वनवास!