डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश की सियासत विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद तेजी से बदलती दिख रही है. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की भाजपा से बढ़ती नजदीकी उन्हें यूपी विधानसभा में विधानसभा उपाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो सदन में विपक्षी नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नजदीक ही उनके चाचा बैठेंगे. दरअसल विधानसभा उपाध्यक्ष की सीट सदन में नेता प्रतिपक्ष के ठीक बगल में ही होती है. 

यह भी पढ़ेंः लेफ्टिनेंट जनरल Manoj Pandey हो सकते हैं नए आर्मी चीफ, CDS की रेस में सबसे आगे नरवणे!
 
चाचा-भतीजे में बढ़ रहीं दूरियां
पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा सीट से लगातार छठी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. इस बार भी उन्होंने सपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था. 10 मार्च को जब विधानसभा चुनाव के नतीजे आए तो इसमें सपा को बहुमत ना मिलने पर शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर कई सवाल उठाए थे. दरअसल चर्चा इस बात की है कि सपा शिवपाल यादव को अपने विधायक से ज्यादा सहयोगी दल प्रसपा का अध्यक्ष मानती है.

यह भी पढ़ेंः अमेरिका: Sacramento में हुई अंधाधुंध गोलीबारी, छह लोगों की मौत 

नितिन अग्रवाल को भी उपाध्यक्ष बना चुकी है बीजेपी
ऐसा नहीं है कि बीजेपी पहली बार ऐसा करने जा रही है. इससे पहले बीजेपी ने सपा विधायक नितिन अग्रवाल के लिए भी ऐसी ही रणनीति अपनाई थी. बीजेपी ने नितिन अग्रवाल को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया था. दरअसल ऐसी परंपरा रही है कि विधानसभा का अध्यक्ष सत्ताधारी दल का होता है लेकिन उपाध्यक्ष विपक्ष का होता है. अब नितिन अग्रवाल भाजपा से चुनाव जीत कर योगी सरकार में आबकारी मंत्री हैं. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
bjp planning to make shivpal yadav deputy speaker of up assembly
Short Title
Shivpal Yadav को लेकर BJP चल सकती है बड़ा दांव, विधानसभा उपाध्यक्ष बनाने की चर्च
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
akhilesh yadav and shivpal yadav political row bjp joining comment
Caption

akhilesh yadav and shivpal yadav political row bjp joining comment

Date updated
Date published
Home Title

Shivpal Yadav को लेकर BJP चल सकती है बड़ा दांव, विधानसभा उपाध्यक्ष बनाने की चर्चा