डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2-3 जुलाई को हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी को दो दिवसीय बैठक करेगी. इस दो दिवसीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता और मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे.

हर तिमाही होने वाली यह बैठक कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों की वजह से अब काफी लंबे समय बाद हो रही है. इससे पहले यह बैठक पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों से पहले सन् 2021 में दिल्ली में आयोजित हुई थी.  सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए हैदाराबाद को इसलिए चुना गया है क्योंकि भाजपा वहां की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरी है. अब हैदराबाद में होने वाली इस बैठक में सन् 2024 के आम चुनावों को लेकर मुद्दों पर चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें- RBSE Rajasthan Board 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनाव भी होंगे अहम मुद्दा
साल के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसकी वजह से भी यह बैठक अहम है. दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. गुजरात में तो 29 सालों से बीजेपी का शासन है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दोनों राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी. खासतौर पर हिमाचल में बीजेपी की सत्ता कायम रहे, इसे लेकर तैयारी पर पूरा जोर होगा. 

ये भी पढ़ें- DNA एक्सप्लेनर: क्या है Enforcement Directorate, पुलिस और सीबीआई से कितना अलग है इसका काम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bjp-national-executive-meeting-in-trs-bastion-on-july-2-3
Short Title
2-3 जुलाई को हैदराबाद में होगी BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, PM समेत शा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BJP
Caption

BJP

Date updated
Date published
Home Title

2-3 जुलाई को हैदराबाद में होगी BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक,  PM समेत शामिल होंगे ये दिग्गज