डीएनए हिंदीः बजट (Budget) को लेकर चर्चा के दौरान गृह मंत्रालय ने संसद को बताया कि तीन साल में करीब 10 हजार लोगों ने बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर ली. केंद्र के इस जवाब पर विपक्षी दलों ने सरकार को मजकर घेरा. इसी दौरान बीजेपी (BJP) सांसद के जे अल्फोंस (K J Alphons) ने कहा कि अंबानी और अडानी की पूजा की जानी चाहिए क्योंकि वे लोगों को नौकरियां दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Nirmala sitharaman ने बजट को लेकर गिनाईं उपलब्धियां, आज राज्यसभा में देंगी जवाब
'अंबानी, अडानी की पूजा होनी चाहिए'
संसद में बहस के दौरान बीजेपी सांसद के जे अल्फोंस ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि आप मुझ पर पूंजीपतियों के मुखपत्र होने का आरोप लगा सकते हैं. जिन लोगों ने इस देश में नौकरियां पैदा की हैं, मैं उन लोगों का नाम लेता हूं क्योंकि आपने भी उन लोगों का नाम लिया है. चाहे वह रिलायंस हो, अंबानी हो, अडानी हो, कोई भी हो, उनकी पूजा की जानी चाहिए. क्योंकि वे लोग रोजगार के अवसर पैदा करते हैं. पैसा निवेश करने वाले लोग, चाहे वह अंबानी हो या अडानी, इस देश में पैसा बनाने वाला हर उद्योगपति रोजगार पैदा करता है. उन्होंने नौकरियों के अवसर पैदा किए हैं. इसलिए उनका सम्मान करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ेंः ED ने कब्जे में लिए Rana Ayyub के 1.77 करोड़ रुपये, जानिए क्या है पूरा मामला
'बजट में सब बा'
गुरुवार को संसद में बजट पर चर्चा के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब सांसद एक दूसरे पर स्थानीय या क्षेत्रीय भाषाओं में एक-दूसरे को घेरने की कोशिश करने लगे. चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सांसद छाया वर्मा ने आम बजट 2022-23 में गरीबों के हित के लिए कोई घोषणा नहीं होने का दावा करते हुए सरकार से सवाल किया कि बजट में का बा? गरीबन खातिर का बा? इस पर झारखंड से भाजपा के सांसद महेश पोद्दार ने जवाब उन्हीं के अंदाज में दिया.
महेश पोद्दार ने कहा कि हम बोलेंगे भैया बजटवा में बहुत कुछ बा. अब सुनी! 75 से 100 साल के रास्ता बा. रोजगार के जुगाड़ बा. गरीबन के खातिर घर बा. नल से जल बा. नयका ट्रेन बा, बड़का-बड़का सड़क बा, गांव में सड़क बा, गंगा के केमिकल से मुक्ति बा, भारत में बनत देसी जहाज बा. कोरोना से उपाय बा, भारत के महाशक्ति बनावे के उपाय बा. क्रिप्टो पर टैक्स बा, पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान बा, 5G आवत बा. पोस्ट ऑफिस में एटीएम बा, पूर्वांचल के विकास बा.
- Log in to post comments
अंबानी, अडानी की पूजा की जानी चाहिए क्योंकि वे लोगों को नौकरियां दे रहे हैं, बोले BJP सांसद अल्फोंस