डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता रमापति शास्त्री को राज्य विधानसभा का कार्यवाहक अध्यक्ष यानी प्रो-टेम स्पीकर नियुक्त किया है. विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि राज्यपाल ने रमापति शास्त्री को प्रो-टेम स्पीकर नियुक्त किया है. गोंडा के मनकापुर सीट से भाजपा विधायक शास्त्री नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे.
पढ़ेंः कांग्रेस में सामूहिक और समावेशी नेतृत्व की जरूरत, समान विचारधारा वाली ताकतों से संवाद हो: G23
रमापति शास्त्री आठवीं बार विधायक चुने गए हैं. वह योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे. सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के लिए राज्यपाल को 17 नामों की सूची भेजी गई थी जिनमें समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां सबसे वरिष्ठ थे. आजम खां दसवीं बार विधायक चुने गए हैं लेकिन उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों और जेल में बंद होने को मद्देनजर रखकर उनके नाम पर विचार नहीं करने का फैसला लिया गया है.
पढे़ंः कांग्रेस को एक और झटका, कश्मीर के पूर्व राजा हरि सिंह के पोते Vikramaditya Singh ने दिया इस्तीफा
अन्य नामों में नौवीं बार विधायक चुने गए सुरेश कुमार खन्ना के साथ-साथ रामपाल वर्मा, दुर्गा प्रसाद यादव, रमापति शास्त्री, सतीश महाना और जय प्रताप सिंह भी शामिल हैं. सातवीं बार विधायक चुने गए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नाम भी इस सूची में शामिल था.
क्या होता है प्रोटेम स्पीकर?
प्रोटेम शब्द का शाब्दिक अर्थ कुछ समय के लिए होता है. प्रोटेम स्पीकर कुछ समय के लिए विधानसभा में काम करता है. प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति गवर्नर करता है. स्थायी विधानसभा अध्यक्ष चुनने से पहले तक की जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की जाती है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments