डीएनए हिंदी: Tripura News- त्रिपुरा में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने के महज एक महीने के अंदर भाजपा विवाद में फंस गई है. भाजपा विधायक जादब लाल देबनाथ (BJP MLA Jadab Lal Debnath) हाल ही में खत्म हुए विधानसभा सत्र के दौरान सदन के अंदर अपने फोन पर कथित रूप से अश्लील वीडियो देखते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हो गए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए हंगामा कर दिया है, वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग इसे 'शर्मनाक' बताते हुए विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. भाजपा के त्रिपुरा अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्जी (BJP Tripura State President Rajib Bhattacharjee) ने इस मामले में विधायक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने का दावा किया है. उधर, भाजपा विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए ऐसी बात फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है वीडियो
IANS की रिपोर्ट में वायरल वीडियो फुटेज की जानकारी दी गई है. वीडियो में भाजपा विधायक देबनाथ अपने फोन पर कोई आपत्तिजनक वीडियो देखते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो नवगठित त्रिपुरा विधानसभा के 24 मार्च और 27-28 मार्च को हुए पहले तीन दिवसीय सत्र के दौरान की बताई जा रही है.
So, BJP MLAs keep the legacy of watching porn during the Assembly sessions!
— Sujit Tripura (@SujitTripura7) March 30, 2023
Now, BJP MLA from Bagbassa, north tripura Jadab Lal Nath was caught watching porn during the Tripura Assembly session.
Shame!#ModiHaiTohMumkinHai#SanskariRSS #BJPFailsIndia pic.twitter.com/RtXbDsETDC
कांग्रेस और माकपा ने की सजा देने की मांग
भाजपा विधायक की हरकत की कांग्रेस और माकपा के विपक्षी गठबंधन ने आलोचना की है. उन्होंने देबनाथ को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है. नेता विपक्ष अनिमेष देबबर्मा ने कहा कि सभी विधायकों को व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार होना चाहिए कि उनकी हरकतें दूसरों के लिए भयानक उदाहरण ना बन जाएं. खासतौर पर युवा पीढ़ी के लिए उनकी हरकतें गलत मिसाल कायम नहीं करनी चाहिए. उन्होंने अपील की कि विधायकों को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बीराजित सिन्हा ने कहा, विधानसभा में मोबाइल फोन चलाने पर प्रतिबंध है. हम सभी को इसके बजाय सदन की कार्यवाही और कामकाज पर ध्यान लगाना चाहिए. नाथ ने पोर्न वीडियो देखकर सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के पास नैतिकता बची है तो उसे नाथ के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
भाजपा विधायक ने झूठा बताया आरोप
भाजपा विधायक देबनाथ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है. उन्होंने IANS से कहा, मैं विधानसभा स्पीकर बिश्वबंधु सेन और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्जी से बात करूंगा और फिर अपना आगे का कदम तय करूंगा. नाथ विधानसभा में पहली बार साल 2016 में विधायक के तौर पर चुनकर आए थे. उन्होंने उत्तरी त्रिपुरा की बागबस्सा सीट पर जीत हासिल की थी. 55 वर्षीय देबनाथ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव पद पर भी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
त्रिपुरा विधानसभा में अश्लील वीडियो देख रहे थे भाजपा MLA, कैमरे ने कर लिया रिकॉर्ड, मचा हंगामा