डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में जमीन विवाद के चलते मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक नेता को गोली मारकर घायल करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक को गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर दत्तात्रेय शिंदे ने कहा कि कल्याण से विधायक गणपत गायकवाड़ ने शुक्रवार रात उल्हासनगर इलाके में हिल लाइन पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक के कक्ष के अंदर शिवसेना की कल्याण इकाई के प्रमुख महेश गायकवाड़ पर गोलियां चलाईं. 

गणपत गायकवाड़ ने अपनी गिरफ्तारी से पहले कहा कि उनके बेटे को पुलिस थाने में पीटा जा रहा था इसलिए उन्होंने फायरिंग की. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में अपराधियों का साम्राज्य स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने कैसे हिला दी इंडिया गठबंधन की नींव, क्या बिखरने से रोक पाएगी कांग्रेस?

गोली लगने के घायल हुए महेश गायकवाड़
महेश गायकवाड़ को पहले एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें ठाणे स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. शिवसेना की कल्याण इकाई के प्रभारी गोपाल लांडगे ने कहा, 'महेश गायकवाड़ का ऑपरेशन सफल रहा.'

इस वजह से हुई थी गोलीबारी
पुलिस के मुताबिक गणपत गायकवाड़ का बेटा जमीन संबंधी विवाद के सिलसिले में शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने आया था, तभी महेश गायकवाड़ अपने लोगों के साथ वहां पहुंचे. बाद में गणपत गायकवाड़ भी थाने पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- मालदीव को आई अक्ल, एयरक्राफ्ट को लेकर बनी सहमति, क्या बैकफुट पर है मुइज्जू सरकार?

अधिकारी ने बताया कि विधायक और शिवसेना नेता के बीच विवाद के दौरान गणपत गायकवाड़ ने वरिष्ठ निरीक्षक के कक्ष के अंदर महेश गायकवाड़ पर कथित तौर पर गोलियां चलाईं, जिससे वह और उनका सहयोगी घायल हो गए. 

गोली चलाने का नहीं है अफसोस
गणपत गायकवाड़ ने कहा, 'हां, मैंने खुद गोली मारी. मुझे कोई पछतावा नहीं है. अगर मेरे बेटे को पुलिस थाने के अंदर पुलिस के सामने पीटा जा रहा है, तो मैं क्या करूंगा. मैंने पांच गोलियां चलाईं हैं.'

अपराधियों की सरकार चाहते हैं एकनाथ शिंदे
BJP विधायक ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में अपराधियों का साम्राज्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हैं. उन्होंने कहा, 'यदि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं तो महाराष्ट्र में केवल अपराधी पैदा होंगे. आज उन्होंने मुझ जैसे भले आदमी को अपराधी बना दिया.'

इसे भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: सोलन की कॉस्मेटिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 24 झुलसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुलिस ने गणपत गायकवाड़ के अलावा दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि उन पर 307 और 120बी सहित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BJP MLA arrested for shooting at Eknath Shinde faction leader in Ulhasnagar firing incident
Short Title
पुलिस स्टेशन में BJP विधायक ने की फायरिंग, शिंदे गुट के नेता पर चलाई गोली, अब गि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़.
Caption

बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़.

Date updated
Date published
Home Title

पुलिस स्टेशन में BJP विधायक ने की फायरिंग, शिंदे गुट के नेता पर चलाई गोली, अब गिरफ्तार
 

Word Count
530
Author Type
Author