Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने भी आखिरकार अपने सारे पत्ते खोल दिए हैं. अपने सभी उम्मीदवार घोषित करने के एक दिन बाद भाजपा ने शुक्रवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र (BJP Manifesto for Delhi Election) जारी कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. भाजपा ने दिल्ली की जनता को LPG सिलेंडर में 500 रुपये सब्सिडी देने के साथ ही होली-दिवाली के त्योहार पर 1-1 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा किया है. साथ ही भाजपा ने भी अन्य दलों की तरह महिलाओं को लुभाने की कोशिश की है. भाजपा ने कहा है कि यदि उनकी सरकार बनती है तो महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) पहले ही चुनावी घोषणापत्र जारी कर चुके हैं. उसमें भी कुछ ऐसे ही वादे किए गए हैं.

मेनिफेस्टो के बजाय संकल्प पत्र क्यों?
चुनाव से पहले हर पार्टी अपने वादों का घोषणापत्र यानी मेनिफेस्टो जारी करती है, लेकिन भाजपा ने चुनावी संकल्प पत्र जारी किया है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका कारण बताया है. उन्होंने कहा,'देश का राजनीतिक कल्चर पीएम नरेंद्र मोदी ने बदल दिया है. पहले मेनिफेस्टो लाकर राजनीतिक दल भूल जाते थे. अब यह संकल्प पत्र में तब्दील हो गया है. भाजपा ने 2014 में 500 वादे किए थे, जिनमें से 499 वादे पूरे हो गए हैं. साल 2019 में 235 वादे किए थे, जिनमें से 225 पूरे हो चुके हैं. बाकी वादे भी लागू होने की प्रक्रिया में हैं. वादे निभाने में हमारा रिकॉर्ड 99.9 फीसदी है.' 

अभी आएंगे भाजपा के संकल्प पत्र के दो और भाग
दिल्ली चुनाव का संकल्प पत्र जारी करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह भाजपा के संकल्प पत्र का पहला भाग है. जल्दी ही दूसरा और तीसरा भाग भी जारी करूंगा. उन्होंने कहा,'हम विकसित दिल्ली की नींव का संकल्प पत्र लाए हैं. आज 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं. दिल्ली में जारी जनकल्याण योजनाएं हमारी सरकार में भी जारी रहेंगी. हम झुग्गीवालों को मुख्यधारा में लाएंगे.'

आप और केजरीवाल पर किया जुबानी हमला
नड्डा ने दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जुबानी हमला भी बोला. उन्होंने कहा,'इनका (AAP का) मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला कार्यक्रम है. इनके मोहल्ला क्लीनिक में फ्रॉड लैब टेस्ट हुए हैं और 300 करोड़ रुपये का स्कैम हुआ है. हमारी सरकार आने पर इन सबकी पूरी तरह से जांच की जाएगी. हम दिल्ली में सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में पूरी तरह लागू करेंगे और इसके साथ ही हम दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देंगे यानी कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा. इसका लाभ उन 51 लाख दिल्लीवासियों को मिलेगा, जो AAP के राज में इससे महरूम रहे हैं.'

भाजपा के संकल्प पत्र में ये हैं वादे

  • हर गरीब महिला को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता देगी.
  • गरीब बहनों को LPG सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.
  • गरीब बहनों को होली और दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा.
  • मातृ सुरक्षा वंदना के गर्भवती महिला को 6 पोषण किट दी जाएगी.
  • हर गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए 21,000 रुपये दिए जाएंगे.
  • 60 से 70 साल तक के बुजुर्गों की सीनियर सिटीजन पेंशन 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 की जाएगी.
  • 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी.
  • दिल्ली में अटल कैंटीन योजना लॉन्च की जाएगी. इससे सभी झुग्गी-झोपड़ी कलस्टर में 5 रुपये में भरपेट भोजन दिया जाएगा. 
  • दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगे, जिसमें 5 लाख रुपये के मौजूदा बीमा के साथ 5 लाख रुपये का अतिरिक्त लाभ देंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bjp manifesto for Delhi Assembly Election 2025 jp nadda launch BJP sankalp patra for delhi vidhan sabha chunav 2025 know deatils here read delhi news
Short Title
500 रुपये LPG सब्सिडी, महिलाओं को 2500 रुपये, पढ़ें दिल्ली में भाजपा के क्या हैं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BJP Candidate List
Date updated
Date published
Home Title

500 रुपये LPG सब्सिडी, महिलाओं को 2500 रुपये, पढ़ें दिल्ली में भाजपा के क्या हैं वादे

Word Count
759
Author Type
Author