डीएनए हिंदी : भाजपा नेत्री अलका राय और उनके भाई मुख्तार अंसारी को आज अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस का दावा है कि दोनों भाई-बहन के तार मुख़्तार अंसारी(Mukhtar Ansari) एम्बुलेंस केस से जुड़े हुए हैं. गौरतलब है कि गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने अपने 12 अन्य साथियों के साथ मिलकर एक एम्बुलेंस के फ़र्ज़ी कागजात बनवाए और जेल से पंजाब कोर्ट का सफ़र तय किया. 

डॉक्टर हैं भाजपा नेता अलका राय 

पुलिस के द्वारा दाखिल चार्जशीट के अनुसार डॉक्टर अलका राय अपना निजी अस्पताल चलाती हैं. उन्होंने ग़ैरकानूनी ढंग से अपने हस्पताल का एम्बुलेंस मुख़्तार अंसारी(Mukhtar Ansari) को जेल से कोर्ट पहुंचने के लिए दिया. सोमवार को डॉक्टर राय के हॉस्पिटल पर भी पुलिस का छापा पड़ा था और उनके भाई को तब ही गिरफ़्तार कर लिया गया था. इस केस में आरोपियों के ऊपर इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 419, 420, 471, 467 और 468 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है. उन पर क्रिमिनल अमेंडमेंट एक्ट का सेक्शन 7 भी लगाया गया है. इस मुक़दमें में धोखाधड़ी का मसला भी शामिल है. 

शुरूआती जांच में पाया गया कि जमा किए गए वोटर आईडी और पैन कार्ड झूठे थे. उनके ऊपर बाराबंकी ज़िले के कोतवाली पुलिस थाने में मुक़दमा  दायर किया गया. इस वक़्त मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं. 

Url Title
Bjp leader doctor alka rai arrested in link with Mukhtar Ansari ambulance case
Short Title
मुख़्तार अंसारी के Ambulance Case में BJP की महिला नेता गिरफ़्तार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
alka rai
Date updated
Date published