डीएनए हिंदी : महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर के चुनाव को लेकर राज्यपाल के अपमान के आरोप लगाए जा रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का कहना है कि जिस तरह से स्पीकर चुनाव के नियमों को बदलाव किए गए हैं वो राज्यपाल का अपमान है. उन्होंने कहा है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर सकते हैं. 

राज्यपाल का किया अपमान

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अनुपस्थिति को लेकर लगातार हमला बोलते रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने अब विधानसभा स्पीकर के चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी  सरकार पर  हमला बोला है. उन्होंन कहा, "पहले तो एमवीए सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर का चयन करने के लिए नियमों में बदलाव किया. इसके बाद इसने कहा कि सरकार ने नए स्पीकर के चयन की अनुमति के लिए राज्यपाल को दो पत्र भेजे थे." 

चंद्रकांत पाटिल ने कहा, "इस तरह की बात कहना भी राज्यपाल और संविधान का अपमान है. महाराष्ट्र सरकार की इस हरकत की वजह से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है. महाराष्ट्र सरकार में इस समय अफरा-तफरी का माहौल है."  आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के स्पीकर चुनाव को लेकर किए गए बदलाव को असंवैधानिक बताया है. 

कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा, "हर कोई राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए चुनाव कार्यक्रम को लेकर गंभीर सवाल पूछ रहा है. प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं, एमएसआरटीसी के कर्मचारियों की हड़ताल अभी भी जारी है, स्कूलों को दोबारा खोलने को लेकर कोई स्पष्ट संवाद नहीं है. एक व्यक्ति इस सरकार की अराजक कार्यप्रणाली पर पीएचडी कर सकता है."

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को लेकर पिछले कुछ दिनों में भाजपा नेताओं के हमले बढ़ गए हैं. इसके चलते निकाय चुनाव की आगामी सियासत अधिक गर्म हो गई है.

Url Title
bjp leader chandrakant patil president rule in maharashtra
Short Title
राज्यपाल लगा सकते हैं राष्ट्रपति शासन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bjp leader chandrakant patil president rule in maharashtra
Date updated
Date published