डीएनए हिंदी: मध्यप्रदेश पंचायती राज मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के गुना संसदीय सीट से 2019 के आम चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार को निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की गलती बताए जाने के बाद स्थानीय भाजपा सांसद केपी यादव ने कहा है कि इस तरह के बयानों से परहेज किया जाना चाहिए.

सिसोदिया ने कहा था कि गुना के लोगों ने 2019 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनकी पारंपरिक सीट से हराने की गलती की है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में गुना से सिंधिया को हराने वाले यादव ने सिसोदिया को इस तरह की टिप्पणी करने से परहेज करने के लिए कहा है.

वहीं विपक्षी कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के बीच इस वाकयुद्ध को लपक लिया और दावा किया सत्तारूढ़ दल के खेमे में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सिंधिया के करीबी माने जाने वाले सिसोदिया मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़ दिया था और इसके बाद वह सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे.

सिंधिया की मौजूदगी में गुरुवार को एक कार्यक्रम में सिसोदिया ने कहा, "गुना के लोगों की गलती थी, और इसके लिए उन्हें (सिंधिया) लोगों को माफ कर देना चाहिए. गुना के लोग उनके (सिंधिया) परिवार हैं और बड़ों को माफ करना चाहिए."

सिसोदिया गुना जिले के बमोरी से विधायक हैं. सिसोदिया की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए यादव ने रविवार को कहा, "वह (सिसोदिया) मेरे सीनियर हैं. उन्हें इस तरह नहीं बोलना चाहिए. लेकिन अगर कोई बुजुर्ग हर बार ऐसी गलतियां करता है तो उसके बारे में उसे बताना जरूरी हो जाता है. मैं भी मजबूरी में बोल रहा हूं. वह एक वरिष्ठ मंत्री हैं और उन्हें इस तरह नहीं बोलना चाहिए."

हालांकि, ऐसा लगता है कि अब यह मामला शांत हो गया है क्योंकि सोमवार को यहां पार्टी की बैठक में सिसोदिया और यादव एक साथ बैठकर एक दूसरे के कानों में फुसफुसाते नजर आए. उन्होंने कार्यक्रम में एक दूसरे को सम्मान के साथ संबोधित भी किया. सिसोदिया ने कहा, "वह (यादव) मेरे छोटे भाई और परिवार के सदस्य हैं. यह भाजपा का अंदरूनी मामला है और हम मिल बैठकर इसका समाधान करेंगे."

इस बीच भाजपा नेताओं के वाकयुद्ध पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया. वीडियो में यादव को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मैं मजबूरी में बोल रहा हूं और वह (सिसोदिया) मूर्ख है कि वह इस तरह की बात कर रहा है. वह वरिष्ठ मंत्री हैं."

पढ़ें- Time Most Influential People List: पीएम मोदी के साथ लिस्ट में ये भारतीय दिग्गज भी

वीडियो में यादव को यह कहते सुना जा सकता है, "जिस तरह का बयान वह दे रहे हैं.. हर कार्यकर्ता अब महसूस कर रहा है कि भाजपा ने इन (कांग्रेस से आए) नेताओं को 2020 में पार्टी में शामिल करके गलती की क्योंकि उन्हें पार्टी की नीतियों और उसके नेताओं की जानकारी नहीं है. वे हमारे प्रधानमंत्री के बारे में जानते तक नहीं हैं. ऐसा लगता है कि ऐसे नेताओं को भाजपा में लाना एक गलती थी."

पढ़ें- Vinai Kumar Saxena होंगे दिल्ली के नए एलजी, अनिल बैजल की लेंगे जगह  

सलूजा ने ट्विटर पर सिंधिया समर्थक और मप्र ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष गिर्राज दंडोतिया का एक वीडियो भी साझा किया जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "जब हम गुना और शिवपुरी में लोगों से मिलते है और सिंधिया के बारे में बात करते हैं, तो उनकी आंखें नम हो जाती हैं कि उन्होंने ऐसे नेता को कैसे हरा दिया. वे यह भी कहते हैं कि अगर वे इसके लिए जीवन भर भी पछताते हैं तो वह पर्याप्त नहीं होगा. लोगों को उनके (सिंधिया) प्रति सहानुभूति है."

पढ़ें- Gyanvapi Masjid: श्रृंगार गौरी की पूजा को लेकर 38 साल से चल रही थी जद्दोजहद!

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, "उनके (दंडोतिया) लिए महाराज (सिंधिया) भाजपा से बड़े हैं."

हालांकि प्रदेश भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि यह भाजपा का आंतरिक मामला है और इसे पार्टी के भीतर ही सुलझा लिया जाएगा. सिंधिया के कांग्रेस में रहने के दौरान केपी यादव भी उनके काफी करीबी थे लेकिन कुछ मतभेद होने के बाद यादव भाजपा में शामिल हो गए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BJP Guna MP and Minister fights over Jyotiraditya Scindia loss in Lok Sabha Election
Short Title
सिंधिया की हार को लेकर BJP मंत्री और पार्टी सांसद के बीच जुबानी जंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
jyotiraditya scindia
Caption

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

Date updated
Date published
Home Title

Lok Sabha Election में सिंधिया की हार को लेकर BJP मंत्री और पार्टी सांसद के बीच जुबानी जंग