Arunachal Pradesh Assembly Elections 2024: भाजपा को लोकसभा चुनावों (Lok Sabhaa Elections 2024) से पहले जीत का बूस्टर डोज मिल गया है. अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, लेकिन इससे करीब तीन सप्ताह पहले ही 10 विधानसभा सीटों का रिजल्ट सामने आ गया है. इन सीटों पर भाजपा उम्मीदवार बिना लड़े ही विजेता घोषित कर दिए गए हैं. विजेता घोषित होने वाले उम्मीदवारों में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) और डिप्टी सीएम चोउना मेन (Chowna Mein) भी शामिल हैं. इन सभी को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया है.
कांग्रेस चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं उतार सकी
अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को सामने आए चुनावी रिजल्ट कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माने जा रहे हैं, जो राज्य में मुख्य विपक्षी दल होने के बावजूद भाजपा के इन 10 उम्मीदवारों के सामने लड़ने वाले उम्मीदवार ही नहीं तलाश सकी. इस जीत के साथ ही राज्य में चुनाव से पहले ही दोबारा भाजपा की सरकार बनना लगभग पक्का हो गया है. केंद्रीय मंत्री और अरुणाचल प्रदेश के नेता किरेन रिजीजू ने इस जीत को मोदी लहर से जोड़ा है. किरेन रिजीजू ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, देश के हर हिस्से में पीएम मोदी की लहर है. भाजपा के 10 विधायक उम्मीदवार निर्विरोध विजेता चुन लिए गए हैं. मैं निर्वाचित 10 भाजपा विधायकों को शुभकामनाएं देता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी जी की लहर देश के उत्तर-पूर्व से हर हिस्से तक पहुंच रही है.
A rocking start for @BJP4India from the "Land of Rising Sun"- Arunachal Pradesh. 10 MLA Candidates of BJP are declared- elected unopposed. I extend congratulations to all 10 BJP MLA-Elects. PM @narendramodi ji’s wave is blowing from North-East to every part of India. pic.twitter.com/w3n9hVJQiH
— Kiren Rijiju (मोदी का परिवार) (@KirenRijiju) March 30, 2024
निर्वाचन आयोग ने भी की जीत की पुष्टि
अरुणाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पवन कुमार सेन ने भी भाजपा उम्मीदवारों की जीत की पुष्टि की है. सेन ने मीडिया से बताया कि नाम वापसी का समय खत्म होने के बाद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व 9 अन्य भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ किसी उम्मीदवार की दावेदारी नहीं पाई गई है, इसलिए उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया है.
"Celebrated the unopposed win of 10 @BJP4Arunachal
— Press Trust of India (@PTI_News) March 30, 2024
Assembly candidates with Hon Minister and in-charge Shri @TheAshokSinghal ji along with Hon'ble Deputy CM Shri @ChownaMeinBJP Ji and party karyakartas at BJP karyalay," posts Arunachal Pradesh CM Pema Khandu (@PemaKhanduBJP). pic.twitter.com/m4gcC19LCp
सीएम के खिलाफ नहीं उतरा कोई, डिप्टी सीएम के खिलाफ वापस ली दावेदारी
CEO सेन ने बताया कि 10 विधानसभा सीटों में से 6 पर किसी भी विपक्षी नेता ने भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन नहीं भरा है, जबकि चार सीटों पर पर्चा दाखिल करने वाले नेताओं ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. अरुणाचल प्रदेश के सीएम खांडू ने तवांग जिले की मुक्तो सीट से पर्चा भरा था, लेकिन उनके खिलाफ किसी ने नामांकन ही नहीं किया. डिप्टी सीएम चोउना मेन ने चोउखाम सीट से पर्चा भरा था. उनके खिलाफ कांग्रेस नेता बायामसो क्री ने नामांकन किया था, लेकिन बायामसो के नाम वापस लेने से चोउना भी निर्विरोध जीत गए हैं.
Heartiest congratulations to Hon'ble Chief Minister of Arunachal Pradesh, Shri @PemaKhanduBJP ji and the remaining BJP candidates for the unopposed victory in the Assembly elections of Arunachal Pradesh.
— N.Biren Singh (Modi Ka Parivar) (@NBirenSingh) March 30, 2024
Arunachal Pradesh and its people have shown their unwavering faith towards… pic.twitter.com/KFals2Kdpw
चौथी बार विधायक बने हैं सीएम खांडू
मुख्यमंत्री पेमा खांडू भारत-चीन सीमा से सटी मुक्तो विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक चुने गए हैं. उन्होंने साल 1010 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर लड़ते हुए उपचुनाव में निर्विरोध जीत हासिल की थी. यह उपचुनाव पेमा खांडू के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत होने के कारण आयोजित हुए था. इसके बाद 2014 और 2019 में भी पेमा खांडू ने इस सीट पर भारी अंतर से जीत हासिल की थी. पेमा खांडू के डिप्टी चोउना मेन ने चोउखाम विधानसभा सीट पर दूसरी बार जीत हासिल की है. इससे पहले वे 1995 से लीकांग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Arunachal Pradesh में विधानसभा चुनाव से पहले ही 10 सीट जीत गई भाजपा, जानिए कैसे हुआ ये चमत्कार