डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी एक भारत और श्रेष्ठ भारत के मंत्र पर चलती है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के युवा अब यह समझने लगे हैं कि किस तरह परिवारवादी लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन हैं. लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने वाली ये पार्टियां, संविधान और संवैधानिक व्यवस्थाओं को भी कुछ नहीं समझतीं. ऐसी पार्टियों से आज भी हमारे कार्यकर्ता अन्याय, अत्याचार और हिंसा के खिलाफ लोकतान्त्रिक मूल्यों के साथ लड़ रहे हैं.

परिवारवादी पार्टियों का संसद से निकायों तक है दबदबा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्रीय स्तर पर और अलग अलग राज्यों में कुछ राजनीतिक दल हैं जो सिर्फ अपने परिवार के हितों के लिए काम करते हैं. परिवारवादी सरकारों में परिवार के सदस्यों का स्थानीय निकाय से लेकर संसद तक में दबदबा रहता है. ये लोग भले ही अलग अलग राज्यों में हो, लेकिन परिवारवाद के तार से जुड़े रहते हैं. एक दूसरे के भ्रष्टाचार को ढककर रखते हैं. हमारे लिए राजनीति और राष्ट्रनीति साथ साथ चलते हैं. यह भी सच्चाई है कि अभी भी देश में दो तरह की राजनीति चल रही है. एक राजनीति है परिवारभक्ति की, और दूसरी है राष्ट्रभक्ति की.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज नवरात्रि की पांचवीं तिथि भी है, आज के दिन हम सभी मां स्कंदमाता की पूजा करते हैं. हम सबने देखा है कि मां स्कंदमाता कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं और अपने दोनों हाथों में कमल का फूल थामें रहती हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं देश और दुनिया भर में फैले भाजपा के प्रत्येक सदस्य को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं. कश्मीर से कन्याकुमारी, कच्छ से कोहिमा तक भाजपा एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को निरंतर सशक्त कर रही है.'

BJP Foundation Day 2022: अटल-आडवाणी से मोदी-शाह के दौर तक, कितनी बदल गई भगवा पार्टी
 

पीएम ने बताया क्यों महत्वपूर्ण है इस बार का स्थापना दिवस

पीएम मोदी ने कहा, 'इस बार का स्थापना दिवस 3 और वजहों से महत्वपूर्ण हो गया है. पहला कारण है कि इस समय हम देश की आजादी के 75 वर्ष का पर्व मना रहे हैं, आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. ये प्रेरणा का बहुत बड़ा अवसर है. दूसरा कारण है- तेजी से बदलती हुई वैश्विक परिस्थितियां, बदलता हुआ ग्लोबल ऑर्डर. इसमें भारत के लिए लगातार नई संभावनाएं बन रही हैं. तीसरा कारण भी उतना ही अहम है. कुछ सप्ताह पहले चार राज्यों में भाजपा की डबल इंजन की सरकारें वापस लौटी हैं. तीन दशकों के बाद राज्यसभा में किसी पार्टी के सदस्यों की संख्या 100 तक पहुंची है.'

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
CM योगी ने दी युवाओं को बड़ी सौगात, 100 दिन में इतने लोगों को मिलेगी Govt Jobs
BJP के गढ़ गुजरात में सेंध लगाने की तैयारी में AAP, तिरंगा यात्रा से गुजरातियों का दिल जीतेंगे केजरीवाल-भगवंत मान?

 

Url Title
BJP Founding Day PM Narendra Modi Speech Ek Bharat Shreshtha Bharat full speech key pointer
Short Title
BJP के स्थापना दिवस पर बोले PM Modi- परिवारवादी पार्टियों ने किया विश्वासघात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो क्रेडिट @BJP/twitter)
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो क्रेडिट @BJP/twitter)

Date updated
Date published