डीएनए हिंदी: शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर टकराव के बाद अब 'कूड़े के पहाड़ों' को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गई है. AAP ने आरोप लगाया कि नगर निगम दिल्ली में 16 नई लैंडफिल साइट्स बनाने जा रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कहा कि हम दिल्ली को झीलों राजधानी में तब्दील करना चाहते हैं लेकिन बीजेपी दिल्ली को कूड़े का पहाड़ों का शहर बनाना चाहती है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली नगर निगम (MCD) का नियंत्रण हमें मिल जाए तो हम राष्ट्रीय राजधानी को ‘सुंदर’ बना देंगे. उन्होंने एमसीडी के मौजूदा शासन पर शहर को "कूड़े के पहाड़ों" के शहर में तब्दील करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया. केजरीवाल ने दावा किया कि नगर निकाय की 16 नई ‘लैंडफिल साइट’ (भराव स्थल) बनाने की योजना है. वर्तमान में ऐसे तीन स्थल गाजीपुर, ओखला और भलस्वा दिल्ली की सीमाओं पर स्थित हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला: ईडी ने YSR कांग्रेस के सांसद के ठिकानों पर की छापेमारी
BJP का 16 नई लैंडफिल साइट बनाने का प्लान
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इन लैंडफिल साइट के आस-पास रहने वाले लोग इन कूड़े के पहाड़ों से आने वाली बदबू और कई अन्य समस्याओं से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि उनका जीवन नारकीय हो गया है. हमने सुना है कि राष्ट्रीय राजधानी में ऐसे 16 नये स्थल बनाने की योजना है. केजरीवाल ने कहा कि दूसरी तरफ आप सरकार दिल्ली को झीलों और उद्यानों के शहर के तौर पर विकसित करने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- घर मे पितरों की तस्वीर लगाने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बढ़ जाएंगी दिक्कतें
'कूड़े के पहाड़ों के शहर बनना चाहती है BJP'
केजरीवाल ने कहा, ‘आज दिल्ली को इसके शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए जाना जाता है और ये लोग इसे कूड़े के पहाड़ों के शहर में तब्दील कर देना चाहते हैं. सरकार दिल्ली को तिरंगा, झीलों और उद्यानों का शहर बनाने की दिशा में काम कर रही है.’ उन्होंने कहा, अगर मौका मिलेगा तो हम लोग राष्ट्रीय राजधानी को समयबद्ध तरीके से सुंदर बना देंगे.’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
दिल्ली में अब 'कूड़े के पहाड़' को लेकर बीजेपी-AAP में टकराव, केजरीवाल ने लगाए गंभीर आरोप