Bitcoin Scam: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024 Result) के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. चुनाव परिणाम चाहे जो भी रहे, लेकिन शरद पवार (Sharad Pawar) के परिवार पर शिकंजा कसने की तैयारियां पहले ही शुरू कर दी गई हैं. केंद्र सरकार ने चुनाव परिणाम से पहले ही महाराष्ट्र बिटकॉइन फ्रॉड (Maharashtra Bitcoin Fraud) से जुड़े पूरे देश में दर्ज हुए सभी केस की जांच सीबीआई (CBI) के हवाले कर दी है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी जल्द ही महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) से इस फ्रॉड से जुड़े सभी केस की जांच टेकओवर कर लेगी. बता दें कि महाराष्ट्र बिटकॉइन स्कैम (Maharashtra Bitcoin Scam) में शरद पवार की बेटी व बारामती सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) का भी नाम सामने आने के बाद सीबीआई की एक टीम पहले ही इस मामले की छानबीन कर रही है. इसके चलते पूरे देश में इस घोटाले से जुड़े सभी केस की जांच सीबीआई को ही हवाले कर दी गई है. पूरे देश में ऐसे करीब 40 केस दर्ज होने की जानकारी सीबीआई सूत्रों ने दी है.

सुप्रिया सुले केस के गवाह मेहता से की गुरुवार को पूछताछ
सीबीआई ने गुरुवार को घोटाले के सुप्रिया सुले से जुड़े केस के गवाह गौरव मेहता से पूछताछ की है. गौरव मेहता ऑटिटिंग कंपनी का कर्मचारी है, जिसने 2018 के महाराष्ट्र क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड से जुड़ी बहुत सारी जानकारी जांच टीम को दी है. गौरव मेहता को सीबीआई टीम से रिटायर्ड IPS अफसर रविंद्रनाथ पाटिल ने मिलवाया है, जिन्होंने इस घोटाले में NCP (Sharad Pawar) की सांसद सु्प्रिया सुले और राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) पर इस फ्रॉड में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी. पाटिल ने सुले और पटोले पर बिटकॉइन फ्रॉड से हासिल पैसे का उपयोग महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करने का आरोप लगाते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) को भी शिकायत दी है और जांच की मांग की है.

पाटिल को मेहता ने दी हैं सुले-पटोले की ऑडियो क्लिप्स
पाटिल को गौरव मेहता ने सिग्नल ऐप पर सुप्रिया सुले, नाना पटोले, IPS अफसर अमिताभ गुप्ता, भाग्यश्री नवटेके आदि की ऑडियो क्लिप शेयर की हैं. ये ऑडियो क्लिप 10 वॉयस नोट्स में शेयर की गई हैं. ये वॉयस नोट्स पाटिल ने CBI के हवाले किए थे, जिन्हें लेकर सीबीआई ने गौरव मेहता से आज (21 नवंबर) को कई घंटे पूछताछ की है और अब शुक्रवा (22 नवंबर) को भी उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ईडी इस मामले में गौरव मेहता के छत्तीसगढ़ स्थित ठिकानों की जांच मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप के तहत कर चुकी है. बुधवार को सीबीआई ने अमित भारद्वाज और अमन भारद्वाज समेत कुल छह आरोपियों के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था.

जांच के लिए बुलाया और फिर IPS पाटिल को ही फंसाया
पूर्व IPS अफसर रविंद्रनाथ पाटिल ने अपनी शिकायत में कहा था कि साल 2018 के मामले में उन्हें क्रिप्टोकरेंसी एक्सपर्ट के तौर पर जांच के लिए बुलाया गया था. मुझे कुछ सबूत मिले, जिसके बाद साल 2022 में मुझे ही धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार करके उन सबूतों को दबाने की कोशिश की गई थी. यह सारा गेम पूरा घोटाला मेरे ऊपर थोपने के लिए किया गया था. उधर, सुप्र‍िया सुले और नाना पटोले ने अपने खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहों को चुनाव प्रभावित करने की कोशिश बताया है. साथ ही अपने नाम पर फर्जी ऑडियो क्लिप वायरल किए जाने का भी आरोप लगाया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bitcoin Scam in India now cbi investigate all cases across country sharad pawar supriya sule maharashtra bitcoin Fraud Updates
Short Title
Bitcoin Scam के देश में दर्ज सभी केस की जांच CBI करेगी, Sharad Pawar फैमिली तक ह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bitcoin Scam
Date updated
Date published
Home Title

Bitcoin Scam के देश में दर्ज सभी केस की जांच CBI करेगी, Sharad Pawar फैमिली तक है आंच

Word Count
595
Author Type
Author