डीएनए हिंदी: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर अब उत्तर भारत में नजर आ सकता है. साइक्लोन बिपरजॉय का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भी तूफान का असर पड़ने की आशंका जाहिर की है. IMD के मुताबिक चक्रवात दक्षिणी राजस्थान के मध्य में है. इसका असर, शाम तक प्रभावी रहेगा.

दक्षिणी राजस्थान, दक्षिणी यूपी, दिल्ली-एनसीआर और मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है. राजस्थान में आज फिर बारिश होगी, वहीं यूपी के दक्षिणी हिस्से में 2 से 3 दिनों में बारिश हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर में कई जगह बादल नजर आ रहे हैं, ऐसे में बारिश हो सकती है. 

मध्य प्रदेश में सोमवार को इसका असर देखने को मिल सकता है. अरब सागर की ओर से उठी हवाओं की वजह से दिल्ली में बारिश हो रही है. मानसून आने वाले 2 से तीन दिनों में पूर्वी भारत में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. 

इसे भी पढ़ें-  BJP में बिखराव की आहट, कांग्रेस में एक एकजुटता, चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कैसा है सियासी माहौल?

राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात

राजस्थान के जालोर, सिरोही और बाड़मेर जिलो में चक्रवाती तूफान बिपारजॉय की वजह से हुई भारी बारिश के कारण लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है पाली जिले में निचले इलाके में जलभराव के कारण फंसे करीब आधा दर्जन लोगों को SDRF के दल ने सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है. राजस्थान के आपदा और राहत सचिव पीसी किशन ने कहा है कि भारी वर्षा के कारण जालोर, सिरोही और बाड़मेर जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है. अगले 15-20 घंटों में भारी बारिश होने का अलर्ट भी है.

राजस्थान के किन जिलों में हैं बारिश के आसार?

आने वाले 24 घंटों में अजमेर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. पाली, सिरोही ,राजसमंद और उदयपुर में विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा कि अजमेर, भीलवाडा, चित्तौड़गढ, डूंगरपुर, टोंक , बूंदी, जयपुर, नागौर, और जालोर में कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश का दौर जारी रहेगा. राज्य के उत्तर पश्चिमी इलाकों हनुमानगढ, गंगानगर, चूरू और बीकानेर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. (इनपुट: PTI)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Biparjoy Delhi NCR Rain Weather IMD Mausam North India Heat Cyclone Update
Short Title
Delhi-NCR में भी दिखेगा बिपरजॉय का असर, उत्तर भारत में बदलेगा मौसम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
साइक्लोन बिपरजॉय का ऑफ्टर इफेक्ट कई राज्यों में पड़ सकता है. (तस्वीर-PTI)
Caption

साइक्लोन बिपरजॉय का ऑफ्टर इफेक्ट कई राज्यों में पड़ सकता है. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

Delhi-NCR में भी दिखेगा बिपरजॉय का असर, उत्तर भारत में बदलेगा मौसम, जानिए कब होगी बारिश