डीएनए हिंदी: भारत के समुद्री तटों की तरफ तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय चक्रवात (Biparjoy Cyclone) तबाही मचा सकता है. इसका असर केरल और मुंबई के समंदर में देखने को मिल रहा है. मुंबई के बीच पर हाई टाइड (Mumbai High Tide) के चलते तेज समुद्री लहरें उठ रही हैं. इसके चलते तेज बारिश और आंधी तूफान भी जारी है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कई इलाकों में रात भर तेज बारिश देखने को मिली थी और मुंबई का समुद्र हाई टाइड की चपेट में है.
मौसम के पूर्वानुमान को लेकर IMD ने बताया है कि मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश हुई है. राज्य के तटीय हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं. इस मामले में मुंबई के स्थानीय मौसम विभाग द्वारा बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के तेज होने के चलते बारिश की चेतावनी जारी की है.
#WATCH Cyclone Biparjoy | High tide hits coastal area of Kachchh in Gujarat.
— ANI (@ANI) June 12, 2023
(Visuals from Mandvi Beach) pic.twitter.com/PdXCFQTZlr
#WATCH | Maharashtra: High tidal waves witnessed at Marine Drive as cyclone #Biparjoy intensifies. pic.twitter.com/7E6K2sGJVb
— ANI (@ANI) June 12, 2023
यह भी पढ़ें- पुलिस से झड़प के बाद लाठीचार्ज का आरोप, जानिए कौन हैं वारकरी समुदाय के लोग, क्यों हुआ विवाद
भारी बारिश की संभावना
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 2 दिन महाराष्ट्र की राजधानी समेत राज्य के कई शहरों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे, पालघर में आज भी तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. बिपरजॉय चक्रवात को लेकर केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज दोपहर एक बजे बिपरजॉय चक्रवात को लेकर बैठक करने वाले हैं.
Prime Minister Narendra Modi to hold a meeting to review the situation related to Cyclone Biparjoy at 1pm today: Sources pic.twitter.com/1yn90tlnD1
— ANI (@ANI) June 12, 2023
तबाही को लेकर अलर्ट जारी
IMD ने बताया है कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के कच्छ जिले से गुजरेगा, जिसके 15 जून तक पाकिस्तान के कराची तट तक पहुंच सकता है. तटीय इलाकों से टकराने की संभावना को देखते हुए गुजरात सरकार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दलों को तटीय इलाकों में तैनात कर रही है जिससे किसी भी तरह की त्रासदी का सामना किया जा सके.
Indian Meteorological Department (IMD) issues orange alert for Saurashtra & Kutch Coasts in view of extremely Severe Cyclonic Storm “Biparjoy” over east-central and adjoining northeast Arabian Sea: IMD
— ANI (@ANI) June 12, 2023
(Pic source: IMD) pic.twitter.com/4W3cKU0Abb
यह भी पढ़ें- गेमिंग जिहाद का मास्टरमाइंड बद्दो गिरफ्तार, पूछताछ में बताया कैसे चलाता था वर्चुअल धर्मांतरण का रैकेट
बारिश की जताई संभावना
इसके पहले रविवार को IMD ने जानकारी दी थी कि सौराष्ट्र-कच्छ और कराची तट से 15 जून को दोपहर 125-130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा के साथ चक्रवात के गुजरने की संभावना है. इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने केरल, कर्नाटक, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 12 जून को भारी बारिश हो सकती है.
#WATCH | Navsari, Gujarat: Effect of cyclone 'Biparjoy' seen as strong winds & high tides hit Gujarat coast. pic.twitter.com/4QOIh5kZMz
— ANI (@ANI) June 12, 2023
इसके अलावा अंडमान निकोबार द्वीप समूह, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात में 12 जून से 15 जून तक तेज बारिश की संभावना है. IMD ने बताया है कि पहले से ही भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका बिपरजॉय रविवार को मुंबई से लगभग 540 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था. पिछले 6 घंटों में 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली और ये और गंभीर हो गया.
यह भी पढ़ें- सेल्फी के लिए पेड़ से बांधा और फिर छिड़क दिया केरोसिन, जिंदा पति को लगा दी आग
दूसरा सबसे बड़ा तूफान
चक्रवात को लेकर टाइफून रिसर्च सेंटर, जेजू नेशनल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर विनीत कुमार सिंह ने कहा है कि चक्रवाती तूफान ताउक्त के बाद अरब सागर में ये दूसरा सबसे मजबूत चक्रवाती तूफान है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तबाही मचाने आ रहा है Biparjoy Cyclone, केरल और मुंबई के बीच पर दिखने लगा चक्रवात का असर