डीएनए हिंदी: पंजाब में खालिस्तान आंदोलन का पोस्टर बॉय बन चुका वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिस बाइक से वह पुलिस की टीम के सामने से ही फरार हुआ था, उसे बरामद कर लिया गया है. प्लेटिना बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. जालंधर से करीब 45 किलोमीटर दूर एक जगह पर यह बाइक दरारपुर इलाके में नहर के पास से मिली थी. अब पुलिस उसकी छानबीन करने के लिए परिवार पर दबाव बना रही है.
बुधवार को अमृतपाल सिंह के घर डीएसपी रैंक के दो दिग्गज अधिकारी पहुंचे. उसकी और पत्नी के साथ पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस विदेशी फंडिंग का कनेक्शन जांचने के लिए उस पर दबाव बना रही है. पहले भी जांच एजेंसियां उस पर ISI फंडिंग और विदेशी कनेक्शन का आरोप लगा रही हैं.
इसे भी पढ़ें- Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह कौन है जिसने पंजाब में फिर सुलगाई खालिस्तान और अलगाववाद की आग?
पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. अमृतपाल सिंह अपना गेटअप बार-बार बदल रहा है, उसे ढूंढना मुश्किल होता जा रहा है.
अमृतपाल सिंह की तलाशी में लोगों से मदद मांग रही पुलिस
पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा है, 'अमृतपाल सिंह की अलग-अलग वेश में कई तस्वीरें हैं. हम ये सभी तस्वीरें जारी कर रहे हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उन्हें दिखाएं जिससे हम उसे गिरफ्तार कर सकें.'
इसे भी पढ़ें- Amritpal Singh: ISI फंडिंग को बनाया हथियार, खालिस्तानी मूवमेंट को दी रफ्तार, पंजाब को तबाह क्यों करना चाहता है अमृतपाल सिंह?
पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ अमृतपाल
अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. 18 मार्च को उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस नजदीक पहुंच गई थी. नाका लगाकर चेकिंग भी की जा रही थी. अमृतपाल अपने समर्थकों के साथ आगे बढ़ रहा था. उसके समर्थक बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ते गए और अमृतपाल सिंह फरार हो गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अमृतपाल के घर पहुंची पुलिस, मां-पत्नी से हो रही पूछताछ, कहां छिपा है खालिस्तान का पोस्टर बॉय?