Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ युवकों को बाइक रेसिंग बेहद भारी पड़ गई. राजधानी के वीआईपी इलाके में लोहिया पथ पर युवकों ने 100 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा रफ्तार से बाइक दौड़ाकर आपस में कॉम्पिटिशन करने की कोशिश की, लेकिन एक युवक की बाइक तेज रफ्तार में सीधी सड़क पर लगी पुलिस बैरिकेडिंग से जाकर टकरा गई. मंगलवार देर रात यह हादसा होते देखकर युवक के साथी बाइकर्स उसे मौके पर ही छोड़कर भाग निकले. उधर, घायल युवक को जब तक पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पार्टी करने के बाद लगी रेस में जीतने की शर्त
हजरतगंज थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि यह हादसा देर रात पार्टी करने के बाद आपस में रेस लगाने के दौरान हुआ है. दरअसल गोमतीनगर निवासी वाहिद (30) ट्रेडिंग का काम करता है. वाहिद ओर उसके 5-6 दोस्त मंगलवार देर रात तक हजरतगंज इलाके में पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान उनमें लोहिया पथ पर रेस लगाने की शर्त लग गई. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, रात में करीब 11.45 बजे सभी साथी 5-6 बाइक पर सवार होकर निकले और रेस लगानी शुरू कर दी.
डीजीपी आवास के पास हुआ हादसा
गोल्फ क्लब चौराहे से रेस लगाते हुए जब सभी डीजीपी आवास मोड़ के पास पहुंचे तो वहां पुलिस बैरिकेडिंग लगी हुई थी. वाहिद के दोस्तों ने अपनी बाइक संभाल ली और ब्रेक लगा लिए, लेकिन वाहिद तेज गति से सीधे बाइक लेकर बैरिकेडिंग से जा टकराया. भारी बैरिकेडिंग उसके ऊपर गिर गई. यह हादसा होता देखकर वाहिद के साथी भाग निकले, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
लोहिया पथ के स्पीड मीटर में 110 की गति पर दिखी बाइक
इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि लोहिया पथ पर तेज गति से दौड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए स्पीड मीटर लगाया गया है. इस स्पीड मीटर का डाटा चेक करने पर वाहिद की बाइक की गति हादसे के समय 110 किलोमीटर प्रति घंटा दिखाई दी है. इसी कारण वाहिद बैरिकेडिंग नहीं देख पाया और सीधे उससे टकराने के कारण उसकी मौत हो गई. बता दें कि लोहिया पथ पर तेज गति से वाहन नहीं दौड़ाए जा सकें. इसी कारण पुलिस बैरिकेडिंग लगाती है. इसके बावजूद इतना बड़ा हादसा हो गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लखनऊ का लोहिया पथ बना बाइक रेसिंग ट्रैक, इस कारण हुई मौत, मरते ही भागे साथी