Bijapur Journalist Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की तलाश में छापेमारी शुरू हो गई है. बस्तर और आसपास के जिलों के नक्सल प्रभावित इलाकों में पत्रकारिता से पहचान बनाने वाले मुकेश का शव ठेकेदार के फार्म हाउस के सेफ्टी टैंक से बरामद हुआ है, जिसके बाद पूरे छत्तीसगढ़ में आम जनता भड़की हुई है. कई जगह इस हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुए हैं. कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ताधारी भाजपा सरकार पर ठेकेदार को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. इससे बने दबाव के बीच शनिवार को प्रशासन ने फरार ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार को ठेकेदार के फार्म हाउस समेत कई अवैध ठिकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उन्हें मिट्टी के ढेर में बदल दिया. मुकेश के हत्यारों को जल्द ही सलाखों के पीछे खींच लाने का आश्वासन सभी को दिया गया है.
सरकारी निर्माण में धांधली की खबर करने पर हुई हत्या
मुकेश चंद्राकर द्वारा सरकारी निर्माण में धांधली की मीडिया कवरेज की जा रही थी. बताया जा रहा है कि इससे नाराज होकर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने उसकी हत्या करा दी. हत्या के बाद मुकेश के शव को सुरेश ने बीजापुर में अपने फार्म हाउस के सेफ्टी टैंक में छिपाया था, जहां से पुलिस ने उसे बरामद किया है. इसके बाद से सुरेश चंद्राकर फरार चल रहा है. शनिवार को मुकेश का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें हजारों लोगों की भीड़ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बीजापुर के कलेक्टर, एसपी और डीआईजी भी मौजूद रहे. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जल्द ही सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है.
नजूल की संपत्ति पर बनाए फार्म हाउस पर चला बुलडोजर
बीजापुर पुलिस और प्रशासन की टीम ने शनिवार को आरोपी ठेकेदार के अवैध ठिकानों की सूची तैयार की. इसके बाद कई जगह बुलडोजर से उसके ठिकानों को धूल में मिला दिया गया. TV9 की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई में वह फार्म हाउस भी शामिल है, जहां से मुकेश का शव बरामद हुआ था. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, जांच में यह फार्म हाउस नजूल की जमीन पर बनाए जाने के दस्तावेज सामने आए हैं. इसके चलते उसे ध्वस्त कर दिया गया है.
सुरेश के भाई समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में आरोपी सुरेश चंद्राकर का साथ देने वाले उसके भाई रितेश समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने पूछताछ में हत्या की वारदात कबूल कर ली है. सुरेश की तलाश में पूरे प्रदेश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फार्म हाउस में लगे 21 सीसीटीवी कैमरों में से 16 को जब्त कर लिया गया है, जबकि 5 कैमरे गायब हैं. इनकी तलाश की जा रही है. फार्म हाउस में खड़ी गाड़ियों को भी आरटीओ ने जब्त कर लिया है और उनके कागजों की छानबीन की जा रही है.
बघेल बोले- इसी ठेकेदार के खिलाफ सवाल पूछने पर आया था ED नोटिस
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने भाजपा पर आरोपी ठेकेदार को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा,'राज्य विधानसभा में विधायक कावासी लखमा ने इस ठेकेदार द्वारा बिना टेंडर के बनाए पुल पर सवाल पूछा था. इस पर उनके खिलाफ ED नोटिस जारी हो गया था. अब 5 दिन पहले मुकेश चंद्राकर ने उसके खिलाफ खबर पब्लिश की तो उसकी हत्या कर दी गई. मैं उन्हें (मुकेश) निजी रूप से जानता था. वे बेहद बहादुर पत्रकार थे. जहां भी भ्रष्टाचार होता था, उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर उसकी रिपोर्ट की थी. भाजपा झूठे आरोप लगा रही है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पत्रकार की हत्या के आरोपी ठेकेदार के ठिकानों पर चला बुलडोजर, बघेल बोले- BJP का संरक्षण