डीएनए हिंदी: बिहार के वैशाली जिले में एक लड़की ने अपने प्रेमी पर महज इसलिए तेजाब फेंक दिया क्योंकि उसने शादी से इनकार कर दिया. एसिड अटैक की वजह से लड़के का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है और वह अस्पताल में जख्मी हाल में भर्ती है. 24 साल की इस लड़की ने ऐसा कांड किया है, जिसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है. पुलिस के मुताबिक लड़की, प्रेमी से शादी करना चाह रही थी, जैसे ही लड़के ने इनकार किया, उसने तेजाब फेंक दिया. आरोपी लड़की तो गिरफ्तार हो गई है लेकिन उसका एक सहयोगी अब भी फरार चल रहा है. 

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह पातेपुर थाना क्षेत्र के सिमरवाड़ा गांव में यह वारदात हुई है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित धर्मेंद्र कुमार की उम्र 22 साल है और वह पेशे से टैक्सी ड्राइवर है. उसका हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वैशाली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रवि रंजन कुमार ने कहा कि पीड़ित और आरोपी महिला, सरिता कुमारी  दोनों पड़ोसी हैं. दोनों बीते 5 महीने से रिलेशनशिप में थे.

इसे भी पढ़ें- एमपी में OBC, छत्तीसगढ़ में आदिवासी और राजस्थान में ब्राह्मण, इसके पीछे क्या है BJP का एजेंडा?

रात में मिलने गया था प्रेमी, प्रेमिका ने फेंका तेजाब
पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार के मुताबिक, 'धर्मेंद्र को रात करीब 2 बजे उस महिला का फोन आया, जो उनसे मिलना चाहती थी. जब वह महिला से उसके घर पर मिलने के बाद निकल रहा था, तभी ये हमला हुआ. उसके चेहरे पर महिला और एक अज्ञात व्यक्ति ने एसिड फेंक दिया. एसिड फेंकने वाला दूसरा शख्स महिला का परिचित है, वह मौके से फरार है.'

गंभीर रूप से झुलस गया है चेहरा
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित की चीख-पुकार सुनी तो घटनास्थल पर पहुंचे. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. पीड़ित धर्मेंद्र ने हाजीपुर के निजी अस्पताल में पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया, जिसके बाद मंगलवार दोपहर को महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित का चेहरा और आंखें गंभीर रूप से झुलस गई हैं.

इसे भी पढ़ें- ​​​​​​​कौन हैं राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा, राजनीति में ऐसे रखा था कदम

5 महीने से महिला को डेट कर रहा था पीड़ित
पुलिस को दिए गए बयान में पीड़ित ने कहा है कि वह पिछले पांच महीने से महिला से बात कर रहा था. शुरुआती जांच के मुताबिक 24 साल की लड़की के 3 बच्चे हैं, वह अपने पति से कुछ दिनों पहले ही अलग हुई है. पूछताछ के दौरान महिला ने कबूल किया कि धर्मेंद्र उससे शादी नहीं करना चाहता था. एसपी ने कहा कि उसके परिवार ने उसकी शादी दूसरी महिला से तय कर दी, जिसके बाद उसने एसिड फेंकने का फैसला किया.

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस
पुलिस ने कहा है, 'पीड़ित ने आरोप लगाया है कि महिला और उसके सहयोगी ने उस पर तेजाब फेंका है. जांच चल रही है, जिसके आधार पर हम उचित कार्रवाई करेंगे. हमने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 34 (कॉमन इंटेंशन) के तहत FIR दर्ज की है.' दूसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bihar woman throws acid on man for refusing to marry her Police arrested
Short Title
पड़ोसी से प्यार, 5 महीने की डेटिंग पर मिली बेवफाई, नाराज गर्लफ्रैंड ने बॉयफ्रेंड
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर.
Caption
सांकेतिक तस्वीर.
Date updated
Date published
Home Title

शादी से किया इनकार तो भड़की प्रेमिका, प्रेमी पर फेंका तेजाब
 

Word Count
547