डीएनए हिंदी: बीते कुछ दिनों से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के नई पार्टी बनाने को लेकर चर्चा थी. अब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद प्रशांत किशोर ने इस मामले की स्थिति को स्पष्ट किया है. उनका कहना है कि वह कोई नई पार्टी नहीं बना रहे हैं. वह 2 अक्टूबर से चंपारण से 3000 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. इस दौरान 17 हजार लोगों से बात करेंगे.
उनका कहना है कि इस दौरान अगर सभी लोग पार्टी बनाने के लिए तैयार होते हैं तो फिर पार्टी बनाने पर विचार किया जाएगा. वह पार्टी सिर्फ मेरी नहीं होगी बल्कि उन सभी लोगों की होगी जो इसमें योगदान करेंगे. कदम से कदम मिलाकर साथ चलेंगे.जो कुछ भी मेरे पास है मैं पूरी तरह से उसे बिहार के लिए समर्पित कर रहा हूं. बिहार के लोगों से जाकर मिलना, उनकी बात को समझना और जनसुराज की परिकल्पना से उन्हे जोड़ना है.
ये भी पढ़ें- हनुमान चालीसा विवाद पर बोले लालू प्रसाद यादव, कहा- ये Irritate करने जाते हैं
बता दें कि प्रशांत किशोर ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट किया था कि लोकतंत्र (Democracy) में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने के लिए मैंने 10 साल तक काम किया है. इस दौरान मेरी यात्रा अलग-अलग पड़ाव से गुजरी. मैंने पन्ने उलट दिए हैं. यह सही वक्त है असली मुद्दों पर राजनीति की जाए. जनता के मुद्दों को समझने के लिए जन स्वराज पर आगे बढ़ना चाहिए. इसकी शुरुआत बिहार से होगी.
ये भी पढ़ें- Prashant Kishor बनाएंगे अपनी पार्टी, बिहार से होगी Politics की शुरुआत, ये है पूरी डिटेल
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Prashant Kishor का नया ऐलान- नई पार्टी नहीं बना रहा हूं मैं, बिहार के लिए रहूंगा समर्पित, 2 अक्टूबर से शुरू होगी पदयात्रा