डीएनए हिंदी: Marriage हर किसी के लिए एक खास मौका होता है. चाहे दूल्हा-दुल्हन हों या घरवाले हर कोई इस मौके को खास बनाने की कवायद में रहता है लेकिन बिहार भोला यादव ने न केवल इस मौके को खास बनाया बल्कि एक अच्छा संदेश भी दिया और एक अच्छी अपील भी की. भोला यादव ने अपनी बेटी की शादी के लिए यह कार्ड छपवाया और हर तरफ इसकी तारीफ हो रही है.

कार्ड में दिया Dowry Free शादी का संदेश

मीडिया से बातचीत में भोला यादव ने बताया कि उनकी पहली बेटी की शादी हो रही है. वह मेहमानों को फोन करके निमंत्रण भेज रहे हैं और जानकारी दे रहे हैं कि शादी दहेज मुक्त है. वह इस कुप्रथा में विश्वास नहीं रखते. उनका मानना है कि यह समाज की एक बुराई है जिसे हम सबको मिलकर दूर करना है.

शराब पी तो नहीं मिलेगी एंट्री

भोला एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उनकी बेटी की शादी 16 फरवरी को होने वाली है. उन्होंने शादी के कार्ड पर दहेज मुक्ति के संदेश के साथ-साथ शराब और हथियार को लेकर भी अपील की. उन्होंने मेहमानों से अपील की कि वे शराब पीकर और हथियार लेकर शादी समारोह में न आएं. शराब पीकर या हथियार लेकर आने वाले मेहमानों को पंडाल में घुसने नहीं दिया जाएगा.

भोला यादव का कहना है कि वे सीएम नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान से काफी प्रभावित हुए हैं. इसी अभियान से उन्हें यह प्रेरणा मिली है. वह शादी समारोह या अन्य पार्टियों में शराब पीकर जाना गलत मानते हैं. गया उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने कहा कि शादी समारोह में इस तरह का संदेश कार्ड पर छपवाकर लोगों को देना सराहनीय पहल है. समाज के लिए बहुत बड़ा संदेश है. बहुत से लोग भोला यादव के छपवाए कार्ड की तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

1- World Radio Day: रेडियो सुनने के लिए बनवाना पड़ता था लाइसेंस, 42 साल पहले कुछ ऐसे थे नियम

2- Assembly Polls 2022: वोटर लिस्ट में शामिल है नाम या नहीं, ऐसे करें चेक

Url Title
bihar man printed an appeal on daughters wedding card not come drunk in the hall
Short Title
शराब पी तो शादी में नहीं मिलेगी एंट्री, छपवाया ऐसा कार्ड लोग कर रहे हैं तारीफ
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Wedding card appeal
Caption

Wedding card appeal

Date updated
Date published
Home Title

शराब पी तो शादी में नहीं मिलेगी एंट्री, बेटी की शादी में छपवाया ऐसा कार्ड लोग कर रहे हैं तारीफ