डीएनए हिंदी: बिहार में 'कुर्ताफाड़' होली के लिए मशहूर लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) के आवास पर इस साल होली नहीं मनेगी. गुरुवार को लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इसकी जानकारी दी.

बिहार को अपना परिवार बताते हुए राबड़ी देवी ने सभी को शांति और भाईचारे के साथ होली मनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सभी लोग रंगों का त्योहार शंति, सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाएं. इसके अलावा राबड़ी देवी ने कहा, इस बार हमलोग होली नहीं मना रहे हैं.

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इन दिनों चारा घोटाला के एक मामले में दोषी पाए जाने के बाद जेल में हैं. स्वास्थ्य कारणों के चलते फिलहाल वे रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. माना जा रहा है कि लालू प्रसाद की अनुपस्थिति के कारण ही परिवार के लोगों ने यह फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- UP: साल में दो बार मिलेगा मुफ्त LPG सिलेंडर लेकिन होली-दिवाली पर ही मिले, यह जरूरी नहीं...

लालू प्रसाद के छोटे बेटे और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव होली के पहले ही बुधवार को अपनी पत्नी के साथ दिल्ली जा चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद के घर में होली की अलग रौनक रहती थी. लालू आवास की कुर्ताफाड़ होली पूरे बिहार में मशहूर है. होली के मौके पर राजद कार्यकर्ता से लेकर नेता तक लालू प्रसाद के आवास पहुंचते थे और रंगों में सराबोर हो जाते थे. इस दिन लालू प्रसाद आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता था.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Bihar Kurtaphad Holi will not be seen this time Rabri Devi said Celebrate the festival in peace
Short Title
Bihar में इस बार नहीं दिखेगा 'कुर्ताफाड़ होली' का नजारा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar में इस बार नहीं देखिएगा 'कुर्ताफाड़ होली' का नजारा, राबड़ी देवी ने कहा-शंति से मनाए त्योहार
Date updated
Date published
Home Title

Bihar में इस बार नहीं दिखेगा 'कुर्ताफाड़ होली' का नजारा, राबड़ी देवी ने कहा-शांति से मनाएं त्योहार