डीएनए हिंदी: बिहार के एक निजी स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां दो बच्चों को प्रिंसिपल ने केवल इसलिए पीटा क्योंकि उन्होंने प्रिंसिपल के कहने पर झाड़ू नहीं लगाई थी और न ही जूठे बर्तन साफ किए थे. इस पर स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने भाई के साथ मिलकर छात्रों की बुरी तरह पिटाई कर दी जिसमें एक छात्र का पैर तक टूट गया. इसके चलते अब प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, यह मामला बिहार के जमुई जिले में स्थिति निजी स्कूल का है. यहां के प्रिंसिपल सत्यम कुमार सिंह ने दो बच्चों को स्कूल में झाड़ू लगाकर सफाई करने और जूठे बर्तन साफ करने को कहा था लेकिन छात्रों ने ऐसा नहीं किया तो प्रिंसिपल ने उन्हें अपने भाई के साथ बुरी तरह पीट दिया. इसके चलते एक छात्र का पैर तक टूट गया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने प्रिंसिपल ने एक्शन लिया है.
कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व CM जगदीश शेट्टार
पटाई में बुरी तरह घायल हुए छात्र मोनू पासवान ने जानकारी दी है कि स्कूल में उससे सफाई कराई जाती थी और कूड़ा छूट जाने पर बेरहमी से पिटाई की जाती थी. मोनू ने ये भी बताया कि उसकी न केवल पिटाई की जाती थी बल्कि उसे एक रूम में बंदकरके भी रखा गया था. पीड़ित छात्र ने बताया है कि उसके पैरों में बेड़ी से बांधकर उसे अंदर बंद किया जाता था और अपने मां बाप तक से मिलने नहीं दिया जाता था.
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर 4 सैनिकों को गोली मारने वाला गिरफ्तार, हैरान कर देगी हत्या की वजह
जानकारी के मुताबिक छात्र पिटाई के दौरान माफी मांगता रहा, हाथ जोड़कर आरजू-मिन्नतें करता रहा लेकिन प्रिंसिपल को तनिक दया नहीं आई. इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर जमुई शहर के एसडीपीओ डा. राकेश कुमार ने कहा है कि प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया है कि इस मामले में जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ पुलिस कानून के तहत सख्त एक्शन लेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बच्चे ने नहीं लगाई झाड़ू तो हैवान बन गया प्रिंसिपल, बेरहमी से पिटाई में तोड़ दिए पैर