बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार (NDA Government) ने बहुमत हासिल कर लिया है. फ्लोर टेस्ट के दौरान एनडीए सरकार के समर्थन में 129 वोट पड़े. सदन में बहुमत का आंकड़ा 122 है. वहीं वोटिंग से पहले ही विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के सहयोग से सरकार बन गई है.
विश्वास मत हासिल करने से पहले नीतीश कुमार ने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. लेकिन हमने सरकार बनाते ही जंगलराज को खत्म किया. पहले बहुत हिंदू-मुस्लिम के झगड़े होते थे. लेकिन अब सभी लोग भाईचारे से रहते हैं. हमने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया. हम फिर से पुरानी जगह आ गए हैं.
Bihar Floor Test LIVE Updates:-
'गड़बड़ी करने वालों की कराएंगे जांच'
नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों के हित में हम विकास कार्य करते रहेंगे. बिहार में पहले की तरह विकास होगा. समाज के हर तबके को साथ लेकर चलेंगे. उन्होंने कहा कि हम ऊधर थे तो पता चला कि कुछ लोग कमा रहे थे. कहां से पैसा आया हम उसकी जांच करवाएंगे. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग ठीक नहीं कर रहे हैं. अगर आप लोग सही रहेंगे तो हम साथ देंगे, कोई भी समस्या हो तो हमसे आकर मिलिएगा.
जीतनराम मांझी ने बताया क्यों छोड़ा JDU का साथ
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा, 'मैं सरकार द्वारा लाए गए विश्वास प्रस्ताव का समर्थन करता हूं. तेजस्वी जी से कहना चाहता हूं कि संगति बहुत महत्वपूर्ण चीज है. जिसके साथ में हम रहेंगे तो जरूर हमारी मानसिकता में कहीं न कहीं गड़बड़ी आ जाएगी. निश्चित रूप में इस प्रकार के हमारे तेजस्वी और उनके साथी लोग हैं और बिहार में 2005 के पहले की स्थिति पैदा कर रहे थे, जिसकी चर्चा मुक्यमंत्री तेजस्वी के सामने कर रहा. भाई 2005 के पहले की स्थिति नहीं आने दूंगा. इसके लिए हम उनका धन्यवाद देते हैं.'
- चिट्ठी पर दिलवाई नौकरी, बनाया बिहार को जंगलराज
बिहार के डिप्टी सीएम सिन्हा ने तेजस्वी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, 'ये नौकरी की बात करते हैं. इन्होंने खेत लिखवाकर लोगों को नौकरियां दीं. आपकी सरकार में जंगलराज बना दिया गया था, लेकिन एनडीए सरकार में हमने जंगलराज पर काबू कर नागरिकों को सुरक्षित जीवन दिया है.'
-डिप्टी सीएम ने तेजस्वी का दिया जवाब
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, 'वंशवाद के कारण विवश होकर इनकी प्रताड़ना हमने देखी है. लोगों का नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलता है. कई विधायक ऐसे हैं, जिनमें क्षमता है, लेकिन उन्हें महत्व नहीं दिया गया.'
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, 'मैं बता दूं कि पार्टी के नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी, हमने ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, जो व्यक्ति अपने आपको समाजवादी परिवार का कहते हैं, उनका ऐसा चरित्र नहीं होता है. समाजवाद का चरित्र ऐसा नहीं होता कि कथनी और करनी में अलग हो. सत्ता के लिए समझौता करने वाले लोग हैं.'
- विधानसभा में क्या-क्या बोल रहे नीतीश कुमार? यहां पढ़ें-
- तेजस्वी यादव ने कहा, 'आपको मुझे बता देना चाहिए था कि आप हमें छोड़कर जाने जा रहे हैं. 2020 में हमने महागठबंधन बनाया था, लेकिन हमारे गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. हम अकेले दम पर मोदी जी को बिहार में रोकेंगे.'
- तेजस्वी यादव ने कहा, 'सम्राट चौधरी की पगड़ी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि उन्हें हमारे चाचा ने सलाह दी होगी कि पगड़ी उतार लें. सम्राट चौधरी के पिता हमारे दल में रहे हैं, उन्होंने नीतीश जी के बारे में क्या कहा है, वो हम बताना नहीं चाहते हैं. बिहार के बच्चों से पूछ लो कि वो क्या क्या शब्द का इस्तेमाल करेंगे वो हम नहीं बोल सकते हैं. उन्होंने कहा, मोदी जी गारंटी लेंगे क्या नीतीश जी नहीं पलटेंगे.'
- तेजस्वी यादव ने कहा, 'आरजेडी नेता ने कहा कि हम बोले थे कि अगर हम आपके साथ आएंगे, आप विश्वास दिलाइए कि हमने जो वादा किया था कि 10 लाख नौकरी देंगे, उसके बाद सीएम ने कहा कि वित्त सचिव जा रहे हैं. वो आपको एक्सप्लेन कर देंगे. वो हमें फाइल दिखाते हैं, कैसे होगा. हमने बोल दिया किसी भी हालत में ये काम हमें करना है. आप असंभव बोल देते थे, लेकिन हमने 17 महीने में काम करके दिखाया. जो थके हुए मुख्यमंत्री थे, उनको हमने दौड़ाने का काम कराया है.'
- खुद को राम बता गए लालू के लाल तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा, 'नीतीश कुमार ने हमें पहले भी आशीर्वाद दिया था कि अब यही आगे बढ़ेगा. हम मानते हैं कि हम वनवास नहीं आए हैं. नीतीश जी ने हमें कहा था कि बीजेपी वाला ईडी-सीबीआई लगाकर फंसाने का काम करते हैं.'
तेजस्वी यादव ने कहा, 'आखिर क्या ऐसा हुआ कि आपको ये निर्णय लेना पड़ा. आपने बोला था कि हम एनडीए को इसलिए छोड़ा था क्योंकि हमारी पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया था. आपने कहा था कि हम लोगों का एक ही लक्ष्य है कि देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट करना है.'
तेजस्वी यादव ने कहा, 'तेजस्वी ने कहा कि क्या कारण है, कभी इधर-कभी उधर है. आपने ही कहा था कि आपके बाप से पैसा लाएगा जो रोजगार देगा. हमने वादा किया था कि खाली पड़े हुए पदों को भरेंगे. जो खाली पद पड़े थे, हमारी गठबंधन सरकार ने भरने का काम किया. जब बीजेपी को आप धोखा देना चाह रहे थे. हम आपके साथ नहीं आना चाहते हैं, लेकिन देशभर के नेताओं का दबाव है कि एक बार 2024 के चुनाव में एकजुट हो जाएं मोदी जी हराने का काम करें.'
- विधानसभा में तेजस्वी का नीतीश पर तंज
तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर जमकर बरस रहे हैं. उन्होंने कहा है कि एक ही कार्यकाल में तीन-तीन बार शपथ लेने का अनोखा कार्य माननीय मुख्यमंत्री ने किया है. सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सम्राट ने कहा कि बीजेपी उनकी मां है. असली मां उनकी आरजेडी है. विजय सिन्हा पर भी उन्होंने जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आप तीनों ने अनोखा काम किया है.
- विधानसभा में दिख रही तेजस्वी की छटपटाहट
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव की छटपटाहट नजर आ रही है. देखें उन्होंने क्या कहा-
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ''मतदान खत्म होने तक विधायक अपनी-अपनी सीटों पर बैठे रहें, नहीं तो वोटिंग अवैध मानी जाएगी।''
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024
बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटाने के प्रस्ताव पर राज्य विधानसभा में चर्चा जारी है। https://t.co/l5MWgIjYX9 pic.twitter.com/AknuKwCg6T
- स्पीकर पद से हटाए गए अवध बिहारी चौधरी
बिहार के विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी अपने पद से हट गए हैं. उन्हें हटाने का प्रस्ताव सदन में पास हो गया है. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 वोट पड़े हैं. अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में 112 वोट पड़े हैं.
- Bihar floor test Live: स्पीकर अवध बिहारी को हटाने पर वोटिंग, प्रक्रिया शुरू
- RJD को झटका
चेतन आनंद और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी JDU के खेमे में जा रहे हैं. नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को तगड़ा झटका दिया है.
-विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू, पढ़ें क्या कह रहे
बिहार विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल जमकर नीतीश सरकार की तारीफ कर रहे हैं. वे बिहार सरकार के कामों को गिना रहे हैं.
- चेतन आनंद बिहार में मिस्ट्री बन गए हैं. वह किसके साथ हैं, यह दोनों राजनीतिक पार्टियां समझ नहीं पा रही हैं.
- सेंट्रल हॉल में राज्यपाल का अभिभाषण होने वाला है. विधायक जुटने लगे हैं.
- Bihar विधानसभा की कार्यवाही शुरू, NDA विधायकों ने लगाए जय श्री राम के नारे
- डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने ली RJD की चुटकी
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बच्चे को खिलौना मिल गया है. RJD के साथ खेला हो गया है.
- मांझी दिखे नित्यानंद राय के साथ, रुक जाएगा खेला?
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के चीफ जीतनराम मांझी भी बिहार विधानसभा में पहुंच गए हैं. जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के साथ विधानसभा आए हैं. ऐसा लग रहा है कि जीतन राम मांझी की मांगों को BJP की ओर से मंजूरी मिल गई है.
- माझी हुए थे लापता, अब पहुंचे विधानसभा
जीतन राम माझी का फोन नॉट रीचेबल जा रहा था. अब वे भी विधानसभा पहुंच गए हैं.
- फ्लोर टेस्ट से पहले मुस्कराए नीतीश कुमार, पहुंचे विधानसभा
बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए नीतीश कुमार पहुंचे और लोगों को नमस्कार किया. दोनों डिप्टी सीएम भी विधानसभा पहुंच गए हैं.
- बिहार विधानसभा में बीजेपी और जेडीयू के विधायक पहुंचने लगे हैं.
- RJD अटूट है, वीरेंद्र सिंह का दावा
RJD विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि उनका महागठबंधन संगठित है. उन्होंने विधानसभा में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इस फ्लोर टेस्ट में NDA फेल होगी.
- तेजस्वी यादव के बाहर जुटे RJD समर्थक
बिहार की राजधानी पटना में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास के बाहर जुटने लगे है. राजद विधायक यहां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर ठहरे हुए हैं. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट आज विधानसभा में होगा. विधानसभा से पहले नेता गोलबंदी कर रहे हैं.
#WATCH | Bihar: RJD supporters gather outside former Deputy CM Tejashwi Yadav's residence in Patna.
— ANI (@ANI) February 12, 2024
RJD MLAs are staying here at the residence of Deputy CM Tejashwi Yadav'
The floor test of the NDA government led by CM Nitish Kumar will be held in the Assembly today. pic.twitter.com/JGuG6qVJJt
- बिहार में चेतन आनंद 2 बजे घर पहुंचे
चेतन आनंद रात दो बजे घर पहुंचे. 5 देश रत्न मार्ग पर अचानक फिर पहुंची. पुलिस रात में 1 से 2 बजे के बीच तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर पुलिस पहुंची और RJD विधायक चेतन आनंद को उनके घर पहुंचाया.
- बिहार में नहीं लौटेगा जंगलराज
बिहार फ्लोर टेस्ट पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू-एनडीए सरकार फ्लोर पर अपना बहुमत देगी. हमारी संख्या बढ़ने वाली है. विपक्ष चाहे कुछ भी कर ले, कुछ नहीं होगा. बिहार में जंगलराज नहीं लौटेगा.'
- तेजस्वी यादव के आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई है. RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह दायव ने कहा, 'स्वतंत्र भारत में किसी भी राज्य में ऐसा कभी नहीं हुआ. यह एक विधायी बैठक है जो तेजस्वी के आवास पर चल रही है. अगर बीजेपी करे तो' रासलीला' अगर राजद करे तो 'चरित्र ढीला'.'
तेजस्वी यादव के आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई है. RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह दायव ने कहा, 'स्वतंत्र भारत में किसी भी राज्य में ऐसा कभी नहीं हुआ. यह एक विधायी बैठक है जो तेजस्वी के आवास पर चल रही है. अगर बीजेपी करे तो' रासलीला' अगर राजद करे तो 'चरित्र ढीला'.'
नीतीश कुमार कई बार पलटे, क्या इस बार पलटेगी सरकार?
नीतीश कुमार महागठबंधन और विपक्षी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा रहे हैं.उन्होंने 28 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में रिकॉर्ड नौवीं बार शपथ ली और पुराने गठबंधन को छोड़ दिया. इस बार नीतीश कुमार बीजेपी की मदद से सरकार में आए हैं.
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों का न करें इस्तेमाल
क्या नीतीश बचा पाएंगे सरकार?
नीतीश कुमार सरकार का फ्लोर टेस्ट है. नीतीश का दावा है कि ज्यादातर विधायक उनके साथ हैं, वही जेडीयू इससे अलग दावा कर रही है. नीतीश कुमार के इस विश्वास मत को जीतने की कितनी संभावना है? आइए एक नजर डालते हैं कि राज्य विधानसभा में आंकड़े क्या कह रहे हैं-
किस पार्टी के कितने हैं विधायक?
JDU- 45
BJP- 78
RJD- 79
HAM (S)- 4
कांग्रेस- 19
CPI (ML) (L)-12
CPI (M)- 2
CPI- 2
AIMIM-1
निर्दलीय- 1
ये भी पढ़ें- सड़कों पर कील-कांटे, सीमेंट की बैरिकेडिंग, किसानों को रोकने का पूरा इंतजाम
नीतीश को कितने विधायकों की है जरूरत?
नीतीश कुमार को सीएम बने रहने के लिए 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में कम से कम 122 विधायकों के समर्थन की जरूरत है. JDU का कहना है कि यही आंकड़ा उनके पास नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फ्लोर टेस्ट में पास हुए नीतीश कुमार, तेजस्वी और लालू को खूब सुनाया