डीएनए हिंदी: बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हुआ है. प्लेटफॉर्म पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई जिसके बाद ट्रेन के डिब्बे धू-धूकर जल उठे. आग किस वजह से लगी है यह अब तक साफ नहीं हो सकता है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रेन के डिब्बे खाली थे और मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी थी.
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेसजयनगर से दिल्ली के बीच चलती है. शनिवार को हुए इस हादसे के वक्त ट्रेन में कोई सवार नहीं था. समाचार एजेंसी एएनआई ने 10 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में लगी भीषण आग नजर आ रही है. आग इतनी भीषण है कि आसपास कुछ भी नजर नहीं आ रहा है.
Punjab Election 2022: पंजाब की राजनीति में इतने अहम क्यों हैं प्रवासी वोटर?
#WATCH | Fire breaks out in an empty train at Madhubani railway station in Bihar pic.twitter.com/Rps2N8gwKk
— ANI (@ANI) February 19, 2022
स्थानीय लोग आग बुझाने की कर रहे कोशिश
आग लगने के बाद रेस्क्यू टीम के साथ कुछ स्थानीय लोग भी पहुंचे हैं. लोग डिब्बे और दूसरे बर्तनों में पानी भरकर ट्रेन पर फेंक रहे हैं जिससे आग पर काबू पाई जा सके. लोग मदद के लिए शोर मचाते भी नजर आ रहे हैं. बड़ी संख्या में हुजूम भी प्लेटफॉर्म पर देखा जा रहा है.
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)
और भी पढ़ें-
Kashmir: शोपियां में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी
Indore Bio CNG Plant: आज PM Modi करेंगे उद्घाटन, जानिए एशिया के सबसे बड़े प्लांट के बारे में 5 खास बातें
- Log in to post comments
Breaking: बिहार के मधुबनी में धू-धूकर जल उठी स्वतंत्र सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन, देखें वीडियो