डीएनए हिंदी: बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) में भू माफियाओं ने एक घर में घुसकर पूरे परिवार को जलाने की कोशिश की है. आग लगने की वजह से 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जीएम रोड पर गुरुवार की रात में भूमाफियाओं ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

भू-माफिया अपने साथ बुलडोजर लेकर आए थे और घर गिराने की भी कोशिश कर रहे थे. जब भू-माफिया जबरन घर में दाखिल हो रहे थे तभी परिवार ने विरोध किया. परिवार के विरोध करने के बाद 20-25 की संख्या में आए असामाजिक तत्वों ने घर में आग लगा दी. इस वजह से एक गर्भवती महिला समेत तीन लोग झुलस गए. इनमें से दो लोगों को गंभीर हालत में डीएमसीएच के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है.

भू-माफियाओं के आतंक का एक वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग एक घर में आग लगाते दिख रहे हैं. आग की लपट तेज होती दिख रही है. कुछ झुलसे हुए लोग अस्पताल जाते भी दिख रहे हैं. घटना के बाद मौके पर सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन कुमार पहुंचे. उन्होंने कहा है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.

छोटे शहर की लड़की : TATA-BIRLA की तरह JHAJI को इंटरनेशनल ब्रांड बनाने में जुटी ननद-भाभी की जोड़ी

क्या बोली पीड़ित लड़की?

आग में झुलसी पीड़ित परिवार की एक लड़की ने कहा कि जमीन और घर पर पहले से कोर्ट में विवाद चल रहा है. कमिश्नर ने इस पर स्टे लगा रखा है.  बुधवार को कुछ लोग बुलडोजर लेकर उनका घर गिराने आए थे. जब परिवार ने विरोध किया तो भू-माफिया भाग गए. उसके बाद गुरुवार की सुबह उन लोगों ने थाने जाकर पुलिस से मदद मांगी. वह लोग एसएसपी के पास भी गए थे लेकिन देर शाम 20-25 की संख्या में फिर से लोग आए और घर में आग लगा दी. हदासे में गर्भवती बड़ी बहन और भाई संजय बुरी तरह झुलस गए जबकि खुद वे भी झुलस गईं. उन्होंने कहा कि किसी तरह उन लोगों ने अपनी मां को आग से बचा लिया.

Video: गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल ले जा रहा था युवक, गार्ड ने रंगे हाथों पकड़ा

मौके पर पहुंची पुलिस टीम.

क्या है पुलिस का डायरेक्शन?

दरभंगा सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार ने घटना पर कहा है कि नगर थाना के जीएम रोड में संजय झा का एक पुराना मकान है जिसमें वे परिवार के साथ रहते हैं. पुलिस ने कहा, 'शिवकुमार झा इस मकान के स्वामित्व का दावा करते हैं. यह विवाद कोर्ट में है. शिवकुमार गुरुवार को जेसीबी लाकर मकान को जबरन तोड़ने लगे. इस क्रम में घर के कुछ लोग घायल हैं जिनका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. आग लगाने और उसमें झुलसने की बात भी सामने आई है. उन्होंने बताया कि घायल लोगों का बयान डीएमसीएच में जाकर पुलिस दर्ज कर रही है. पीड़ित पक्ष जो भी बयान देंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

(दरभंगा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट.)

और भी पढ़ें-
Rajasthan: धमकी देकर 10 लाख रुपये मांगने वाली महिला गिरफ्तार, बोली- पैसा दो वरना रेप केस में फंसा दूंगी
Surat: 8 महीने की बच्ची से हैवानियत, Caretaker ने पीटा, ब्रेन हेमरेज होने से हालत गंभीर

 

Url Title
Bihar Darbhanga Land Mafia burn house injured hospital Police investigation
Short Title
Darbhanga में भू-माफियाओं ने घर में लगाई आग, गर्भवती समेत 3 लोग बुरी तरह झुलसे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar Darbhanga.
Caption

Bihar Darbhanga. 

Date updated
Date published
Home Title

Darbhanga में भू-माफियाओं ने घर में लगाई आग, गर्भवती समेत 3 लोग बुरी तरह झुलसे