डीएनए हिंदी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. बीते दो दिनों से उन्हें वायरल बुखार था. डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम की वजह से उनकी तबीयत खराब हुई है. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. नीतीश कुमार दिल्ली आने के बाद से ही बीमार चल रहे हैं.
सीएम नीतीश कुमार के करीबी लोगों का कहना है कि दिल्ली से लौटने के बाद ही उनकी तबीयत नासाज चल रही थी. अब डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक उनकी तबीयत ठंड की वजह से बिगड़ी है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रेस्क्यू ऑपरेशन की विदेशों में भी जयकार, इंसानी जीवट को कर रहे सलाम
डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर रख रहे हैं. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. गुरुवार को वह पटना के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन अब वह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रमों को रद्द किया गया है.
इसे भी पढ़ें- LIVE: तेलंगाना में जमकर वोटिंग, मतदान केंद्रों पर उमड़े लोग, दिग्गजों ने डाला वोट
राजगीर महोत्सव में नहीं पहुंचेंगे सीएम नीतीश
नीतीश कुमार नालंदा के राजगीर महोत्सव में नहीं शामिल होंगे. उनकी जगह प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी को राजगीर महोत्सव में भेजा जाएगा. नीतीश कुमार की सेहत पर डॉक्टरों की नजर बनी हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली आते ही बीमार पड़ गए नीतीश कुमार, जानें क्या हुआ बिहार के मुख्यमंत्री को