डीएनए हिंदी: राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही कोरोना के केसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. राज्य में पिछले 9 दिन में टेस्टिंग डबल कर दी गई हैं इसके साथ ही संक्रमण दर 9 गुना बढ़ गई है. इस बीच सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए सोमवार को निजी प्रयोगशालाओं में रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) का शुल्क 50 रुपये (सभी करों सहित) निर्धारित कर दिया है. यानी कोई भी लैब 50 रुपये से ज्यादा का शुल्क नहीं वसूल सकेगी.
दिल्ली एयरपोर्ट पर रैपिड पीसीआर टेस्ट की कीमत अब 3,500 रुपये तय की गई थी. असम असम सरकार ने आरटी-पीसीआर परीक्षण के लिए अधिकतम मूल्य 500 और रैपिड एंटीजन परीक्षण के लिए 250 निर्धारित कर दिया था. राजस्थान सरकार ने 50 रुपये शुल्क तय कर कोरोना में राहत के छींटे दे दिए हैं.
प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) वैभव गालरिया ने कहा कि सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज द्वारा इस उद्देश्य के लिए गठित समिति के प्रस्ताव के अनुसार दर निर्धारित की गई है. उन्होंने कहा कि निर्धारित दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.
उन्होंने कहा, "आम जनता को कम कीमतों पर आसान और सुलभ परीक्षण सुविधा प्रदान करने के लिए यह निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा, 50 रुपये में सभी कर शामिल हैं. गालरिया ने अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने और अनुपालन न करने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.
राजस्थान में 1 से 9 जनवरी तक 19,950 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. जबकि 8 मरीजों की जान जा चुकी है. 1 जनवरी को प्रदेश में 301 केस मिले थे. राजस्थान में 1 जनवरी तक रोजाना 30 से 31 हजार की संख्या में टेस्ट किए जा रहे थे इनकी संख्या बढ़कर 62 हजार से ज्यादा हो गई है.
- Log in to post comments
प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) वैभव गालरिया ने कहा कि सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज द्वारा इस उद्देश्य के लिए गठित समिति के प्रस्ताव के अनुसार दर निर्धारित की गई है.