डीएनए हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 में अभी भले ही डेढ़ साल से भी ज्यादा का वक्त बचा हो लेकिन बीजेपी ने अपनी रणनीति पर काम अभी से शुरू कर दिया है. इसी रणनीति के तहत योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी सिंह (Chaudhary Bhupendra Singh) को उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है. यानी भूपेंद्र चौधरी को उत्तर प्रदेश बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है. चौधरी ने बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.

सूत्रों की माने तो पश्चिम यूपी के जाट समाज से आने वाले भूपेंद्र चौधरी के जरिए बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय और जातीय दोनों को अपने पाले में लाने के लिए दांव चल सकती है. क्योंकि किसान आंदोलन के कारण जाट और किसान दोनों ही बीजेपी से खपा नजर आ रहे हैं. बीजेपी के लिए जाट वोट बैंक को साधने के लिए भूपेंद्र चौधरी सबसे मजबूत चेहरा दिख रहे हैं. उनके आने से पश्चिम यूपी में जाटों के प्रभाव वाली डेढ़ दर्जन लोकसभा सीटों पर BJP को फायदा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- 'BJP का ऑपरेशन लोटस फेल', सौरभ भारद्वाज बोले- केजरीवाल की मीटिंग में पहुंचे 53 विधायक

RLD-सपा की वोट बैंक में सेंध की रणनीति
गौरतलब है कि यूपी में बीजेपी अध्यक्ष को लेकर पिछले कई महीनों से मंथन चल रहा था. पार्टी को ऐसे चेहरे की तलाश है जो आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचा सके. ऐसे में भूपेंद्र चौधरी को लाकर बीजेपी क्षेत्रीय और जातीय समीकरण को साधने की कोशिश कर सकती है. बता दें कि 2022 के चुनाव में बीजेपी को जिस इलाके में सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था, वो पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, बरेली और रामपुर के इलाके हैं. भूपेंद्र चौधरी इसी क्षेत्र से आते हैं. इसलिए उनको आगे करके पश्चिम यूपी में RLD-सपा के गठबंधन के वोट बैंक में सेंध लगाने की बीजेपी की रणनीति मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें- यहां लगा पेट्रोल-डीजल के वाहनों पर बैन! क्या भारत सरकार भी ले सकती है ऐसा फैसला

केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी आया सामने
इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी सामने आ रहा था. केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के कथित चाणक्य और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही उनके एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष बनने के कयास लगाए जा रहे थे. उन्होंने इसको लेकर आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था, जिसमें लिखा, "संगठन सरकार से बड़ा है!"

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Bhupendra Choudhary can be made UP BJP President Western UP caste political combination 2024 election
Short Title
BJP का क्षेत्रीय-जातीय समीकरण पर फोकस! भूपेंद्र चौधरी को मिल सकती है UP की कमान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भूपेंद्र चौधरी सिंह
Caption

भूपेंद्र चौधरी सिंह

Date updated
Date published
Home Title

2024 में BJP का क्षेत्रीय-जातीय समीकरण पर फोकस! भूपेंद्र चौधरी को मिल सकती है UP की कमान