डीएनए हिंदी: राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharaj Jodo Yatra) रविवार शाम राजस्थान पहुंच गई. मध्य प्रदेश में 12 दिनों में 380 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद राजस्थान के झालावाड़ में प्रवेश किया. यहां भारत जोड़ो यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. स्वागत के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और कमलनाथ के साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) थिरकते नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना भी साधा. 

राहुल गांधी ने कहा कि उनके दिल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रति कोई नफरत नहीं है, लेकिन वह उन्हें देश में नफरत फैलाने नहीं देंगे. मजदूरों के बच्चों को सुबह कांपते हुए देखकर समझ आता है कि हिन्दुस्तान में क्या हो रहा है. हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर या गाड़ियों से यह चीजें दिखती नहीं है. राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ तीन-चार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है जो देशहित में नहीं है. पूरा देश बेरोजगारी में डूबा है, महंगाई बढ़ती जा रही है और पूरा का पूरा फायदा और धन तीन-चार उद्योगपतियों के हाथों में जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Gujarat Elections: दूसरे चरण का मतदान शुरू, PM ने युवा और महिलाओं से की अहम अपील

'बीजेपी-RSS को देश में नहीं फैलाने दूंगा डर'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं डर को मिटाना चाहता हूं. जो किसानों के दिल में भाजपा नीत केंद्र सरकार ने डाला है. छोटे और मध्यम व्यापारियों के दिल में नोटबंदी और GST लागू करके और कोरोना में किसी की मदद नहीं करके डाला है. जो युवाओं के दिल में बेरोजगारी फैलाकर डर डाला है. उस डर को मैं मिटाना चाहता हूं.’ भाजपा और संघ के लोगों से मैं नफरत नहीं करता हूं. मगर मैं उनको इस देश में डर नहीं फैलाने दूंगा, क्योंकि यह डर का देश नहीं है.’ 

उन्होंने कहा, ‘यात्रा को हर जगह प्यार, समर्थन और स्नेह मिल रहा है. मुझे यकीन है कि राजस्थान के लोग यात्रा का समर्थन करेंगे.’ मध्य प्रदेश में 12 दिन बिताने के बाद यात्रा ने राजस्थान में प्रवेश किया. मध्य प्रदेश में यात्रा ने 380 किलोमीटर की दूरी तय की. यात्रा ने मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से शाम करीब 6 बजकर 40 मिनट पर चवली नदी पर बने पुल को पार कर राजस्थान में प्रवेश किया. राहुल गांधी एक वाहन में बैठे थे. इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने सबसे कठिन यात्रा शुरू की है और लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व किया है.

ये भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- गहलोत, कमलनाथ और सचिन पायलट संग जमकर नाचे राहुल गांधी, देखें वीडियो 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Bharat Jodo Yatra reached Rajasthan Rahul Gandhi dance with Ashok Gehlot and Kamal Nath video viral
Short Title
राजस्थान पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, गहलोत और कमलनाथ के साथ थिरके राहुल गांधी 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राहुल गांधी ने किया डांस
Caption

राहुल गांधी ने किया डांस

Date updated
Date published
Home Title

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का भव्य स्वागत, राहुल बोले-  BJP- संघ से मैं नहीं करता नफरत