डीएनए हिंदी: अगले दो दिन के लिए भारत बंद का ऐलान किया गया है. ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ इस दो दिवसीय भारत बंद की घोषणा की है. इस भारत बंद में बैंक यूनियन भी शामिल हैं. इसके अलावा रोडवेज, ट्रांसपोर्ट और बिजली विभाग के कर्मचारी भी इस भारत बंद को समर्थन देने के लिए इसमें शामिल हो सकते हैं. इसका असर रोजमर्रा से जुड़ी सेवाओं पर भी पड़ सकता है.
यात्रियों को हो सकती है परेशानी
केंद्रीय ट्रेड यूनियन (Central Trade Unions) ने 28 और 29 मार्च को दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. इस हड़ताल का समर्थन हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की 10 यूनियनों ने किया है. ऐसे में 2 दिनों तक हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के कर्मचारी हड़ताल पर होंगे. कर्मचारियों की इस हड़ताल से यात्रियों की मुसीबतों में इजाफा हो सकता है. इस हड़ताल का असर केवल हरियाणा में ही नहीं होगा बल्कि एनसीआर, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश पर भी होगा.
ये भी पढ़ें- Alert: दो दिन की हड़ताल पर रोडवेज कर्मचारी, इन लोगों को होगी परेशानी
बैंकिंग सेवाएं भी होंगी प्रभावित
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के मुताबिक इस देशव्यापी हड़ताल में बैंकिंग क्षेत्र भी शामिल होगा. यह विरोध बैंकों के निजीकरण और बैंकिंग कानून अधिनियम 2021 को लेकर हो रहा है. इस बारे में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने ग्राहकों को सूचना देते हुए कहा है कि बैंकिंग सेवाएं 28 मार्च और 29 मार्च 2022 को प्रभावित रहेंगी. हालांकि SBI ने कहा है कि हड़ताल के दौरान कामकाज को निपटाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि बैंक के कामकाज पर सीमित असर पड़ सकता है.
ये सेवाएं भी हो सकती हैं प्रभावित
बैंकिंग और रोडवेज के अलावा 28-29 मार्च को रेलवे और रक्षा क्षेत्र की यूनियन भी इस हड़ताल में शामिल हो सकती हैं. हालांकि बस और ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा सुचारु रहेगी.
ये भी पढ़ें- Covid-19: भारत में घटे संक्रमण के मामले, इंग्लैंड में दर्ज हुए रिकॉर्ड केस, जानें पूरा अपडेट
ये भी पढ़ें- Nimbooz नींबू पानी है या फ्रूट जूस? अब सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
- Log in to post comments
दो दिन के Bharat Bandh का ऐलान, ये सेवाएं रहेंगी प्रभावित