डीएनए हिंदीः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पद संभालते ही कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं की हैं. शपथ लेने के तुरंत बाद पहली कैबिनेट बैठक में फैसले लेने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो अभी भी जारी है. इन फैसलों में पंजाब के यूथ के लिए नौकरी निकालने से लेकर घर बैठे राशन की योजना अब तक शामिल हो चुकी है. एक नजर डालते हैं कॉमेडी की दुनिया से राजनीति के गलियारे में आए पंजाब के सीएम भगवंत मान के अब तक लिए गए फैसलों पर. 

घर बैठे राशन
भगवंत मान ने हाल ही में घर बैठे राशन योजना की शुरुआत की है. सोमवार को पंजाब सीएम ने ऐलान किया कि अब लोगों को राशन के लिए लम्बी-लम्बी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा, क्योंकि अब राशन उनके घर के दरवाजे तक पहुंचाया जाएगा. भगवंत मान ने बताया कि जहां अमीर लोग घर बैठे सामान मंगवाते हैं वहीं गरीबों को कतार में लगना पड़ता था. कई बार लोगों को अपना काम भी छोड़ना पड़ता था ताकि राशन ले सकें, बुज़ुर्गों को कई किलोमीटर चल कर राशन डिपो जाना पड़ता था. अब गरीबों को भी अच्छी क्वालिटी वाला अनाज मिलेगा. ये योजना अरविंद केजरीवाल दिल्ली में लागू करना चाहते थे लेकिन अभी तक दिल्ली में लागू नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ेंः MP: बड़े-बड़े इंजीनियर हो गए फेल, मुस्लिम मिस्त्री ने पशुपतिनाथ मंदिर में लटकाया 3700 किलो का घंटा

एंटी करप्शन हेल्पलाइन
इससे पहले सबसे ज्यादा जिस फैसले की चर्चा रही वो एंटी करप्शन हेल्पलाइन (Anti Corruption Helpline) का फैसला था. भगवंत मान ने शहीदी दिवस के दिन इस हेल्पलाइन की शुरूआत की. 23 मार्च को भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब शहीद भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगा. इसके साथ ही लोगों से अपील की अगर कोई रिश्वत मांगे तो उसकी ऑडिया या वीडियो रिकॉर्डिंग एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर पर भेजे.

विधायक पेंशन पर बड़ा फैसला
पंजाब के विधायकों के पेंशन फॉर्मूले में बदलाव को लेकर भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया. भगवंत मान सरकार के नए फैसले के तहत विधायक अब सिर्फ एक ही पेंशन के हकदार होंगे. इससे पहले नेता अगर दो बार विधायक बनते थे तो उन्हे दो पेंशन मिलती थी. इस फैसले से ना सिर्फ भगवंत मान ने पंजाब की जनता के दिल में जगह बनाई वहीं करोड़ों रुपये जो विधायक पेंशन पर खर्च किया जा रहा था उसे बचाया.

यह भी पढ़ेंः इन शहरों को जोड़ेगा 10 लेन का Expressway, अक्टूबर तक काम हो जाएगा पूरा 

25 हजार सरकारी नौकरी
भगवंत मान ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में नौकरियों को लेकर बड़ा फैसला लिया. कैबिनेट ने एक महीने के भीतर 25000 सरकारी नौकरियां निकालने के नोटिफिकेशन को मंजूरी दी. भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा जैसा कि हमने वादा किया था पंजाब का युवा हमारी पहली प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही 35 हजार कांट्रैक्ट कर्मचारियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी.  

किसानों को मुआवजा
पंजाब सरकार ने PINK BOLLWORM नाम के कीड़े की वजह से फसल खराब होने के कारण जो किसान अपनी फसल को मंडी तक नहीं ले जा सके उन्हें मुआवजा दिया. भगवंत मान ने कहा WHITE और PINK BOLLWORM के नाम पर जो करोड़ों रूपए चुरा लिये गए उसकी जांच का भी फैसला लिया.  

Url Title
Bhagwant Mann took these 5 big decisions in 13 days as he became the CM of Punjab
Short Title
Bhagwant Mann ने पंजाब का सीएम बनते ही 13 दिन में लिए ये 5 बड़े फैसले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bhagwant Mann took these 5 big decisions in 13 days as he became the CM of Punjab
Caption

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान. 

Date updated
Date published
Home Title

Bhagwant Mann ने पंजाब का सीएम बनते ही 13 दिन में लिए ये 5 बड़े फैसले