डीएनए हिंदी: प्यार में शक का अंजाम आखिरकार मौत ही होता है, लेकिन हत्या का जितना खौफनाक कारनामा बंगलुरु में सामने आया है, उतना शायद ही सुना या देखा होगा. अपना बर्थडे साथ में सेलिब्रेट करने पहुंची गर्लफ्रेंड का केट कटने के करीब एक मिनट बाद ही बॉयफ्रेंड ने उसी चाकू से उसकी गला काटकर हत्या कर दी. हत्यारे ने गिरफ्तार होने के बाद कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड दूसरे व्यक्ति से चैट पर बात करती थीं. इसी गुस्से में उसने हत्या करने का निर्णय लिया था.

छह साल से थे लव रिलेशन में

Indian Express ने पुलिस के हवाले से रिपोर्ट में बताया कि मृत गर्लफ्रेंड की पहचान कनकपुरा निवासी नव्या के तौर पर हुई है. 26 साल की नव्या नौकरी के कारण अपना शहर छोड़कर बंगलुरु में रह रही थीं, जहां वह पुलिस विभाग के इंटरनल सिक्योरिटी डिविजन (ISD) में क्लर्क के तौर पर तैनात थीं. नव्या की हत्या करने वाला उसका बॉयफ्रेंड प्रशांत भी कनकपुरा का ही रहने वाला है और नव्या का ही दूर का रिश्तेदार है. दोनों पिछले छह साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे.

11 अप्रैल को था बर्थडे, काम की वजह से 14 को मनाया
नव्या का बर्थडे 11 अप्रैल को था, लेकिन विभाग में ज्यादा काम होने के कारण उसे बर्थडे सेलिब्रेट करने का मौका नहीं मिल पाया था. इस कारण उसने शुक्रवार रात को बर्थडे मनाने का निर्णय लिया और केक लेकर प्रशांत के फ्लैट पर आ गई.

केक कटते ही फेर दी गर्दन पर छुरी

पुलिस के मुताबिक, प्रशांत ने बताया कि नव्या ने जैसे ही चाकू से केक काटा. उसके मिनट भर के अंदर ही उसने चाकू उठाया और नव्या का गला काट दिया. इसके बाद उसके शरीर पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. आवाज सुनकर आए पड़ोसी नव्या को उठाकर विक्टोरिया अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. राजगोपाल नगर थाना पुलिस ने आरोपी प्रशांत को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने बताया कि नव्या किसी दूसरे आदमी से चैटिंग कर रही थी. इसे लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था. इसी गुस्से में उसने शुक्रवार रात को उसकी हत्या कर दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Bengaluru Girlfriend MurderMinutes after cut girlfriend birthday cake Man stabbed her with same knife
Short Title
Girlfriend Murder: बंगलूरु में दिल दहलाने वाली वारदात, गर्लफ्रेंड से कटवाया केक,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bengaluru Crime: गर्लफ्रेंड की हत्या करने का आरोपी प्रशांत.
Caption

Bengaluru Crime: गर्लफ्रेंड की हत्या करने का आरोपी प्रशांत.

Date updated
Date published
Home Title

Girlfriend Murder: बंगलूरु में दिल दहलाने वाली वारदात, गर्लफ्रेंड से कटवाया केक, फिर उसी चाकू से कर दी हत्या