डीएनए हिंदी: बंगाली टेलीविजन एक्ट्रेस पल्लवी डे (Pallavi Dey) की मौत के सिलसिले में उनके लिव-इन पार्टनर सग्निक चक्रवर्ती (Sagnik Chakroborty) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को पुलिस ने सग्निक चक्रवर्ती से पूछताछ की. उनका शव उनके कोलकाता के गरफा में स्थित घर से मिला था. पल्लवी डे का शव उनके घर में पंखे पर लटका मिला था.
सग्निक चक्रवर्ती को पुलिस ने काफी देर तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. पल्लवी डे के माता-पिता ने सग्निक चक्रवर्ती पर हत्या का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पल्लवी डे अप्रैल से कोलकाता में अपने लिव इन पार्टनर के साथ किराए के फ्लैट में रहने लगी थीं. 15 मई को उनका शव पंखे से लटा पाया गया था. सग्निक चक्रवर्ती ने ही ऐसे पहले शख्स ने थे जिन्होंने पल्लवी डे की मौत की सूचना पुलिस को दी थी.
20 साल की बंगाली एक्ट्रेस Pallavi Dey ने की खुदखुशी, फंदे से लटका मिला शव
मौके से नहीं मिला था सुसाइड नोट
पल्लवी डे के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था. पुलिस ने पोस्टमार्टम में आत्महत्या ही मौत की वजह मानी थी. पुलिस ने यह भी कहा था कि मेडिकल रिपोर्ट में किसी भी तरह की बाहरी चोट सामने नहीं आई है. पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला मानते हुए केस की जांच शुरू की थी. पल्लवी डे के माता-पिता की शिकायत के बाद हत्या के एंगल से पुलिस ने जांच शुरू की.
Rubina Dilaik ने बिकिनी पहन कर पोस्ट की फोटो, हॉट लुक पर फिदा हुए फैंस
कौन थीं पल्लवी डे?
पल्लवी डे बंगाली टीवी इंडस्ट्री की जानी-पहचानी नाम थीं उन्होंने 'मोन माने ना' सीरियल में लीड भूमिका निभाई थी. उन्होंने रेशम जपी, सरस्वती प्रेम और अमी सिराजेर बेगम समेत कई दूसरे सीलियल्स में भी काम किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फांसी से लटककर बंगाली एक्ट्रेस पल्लवी डे ने की थी खुदकुशी, लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार