डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के चुनावों के बाद भी राजनीतिक रस्साकशी जारी है. इस कड़ी में आज BJP और TMC एक-दूसरे पर कमल के फूल को लेकर हमलावर हैं. इसी कड़ी में अब बीजेपी नेता ने कमल के फूल के अपमान को हिंदू प्रतीकों से जोड़ दिया है. पहले टीएमसी नेता मदन मित्रा ने कमल को लेकर बयानबाजी की जिस पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने करारा हमला बोला है.
यह है पूरा मामला
टीएमसी नेता मदन मित्रा ने कहा कि सरस्वती पूजा में वह कमल का फूल नहीं चढ़ाएंगे. इसके कुछ देर बाद उनकी गाड़ी लॉरी से टकरा गई और उनके पैर में चोट लग गई है. इसके जवाब में बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि कमल के फूल के खिलाफ अगर कोई कुछ बोलेगा तो कुछ न कुछ गलत हो ही सकता है.
Worshipping Durga Maa with a lotus flower is mandatory; if Madan Mitra says anything about it, he's trying to hurt Hindu sentiments. Action must be taken against him. TMC leader Mamata Banerjee also wrongly uttered Saraswati Mantra & Chandi path earlier: Suvendu Adhikari, BJP pic.twitter.com/pA2t2k8sJj
— ANI (@ANI) January 28, 2022
सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर भी साधा निशाना
बीजेपी लीडर सुवेंदु अधिकारी ने मित्रा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'दुर्गा मां की पूजा भी बिना कमल के फूल की नहीं हो सकती है. अगर मदन मित्रा ने ऐसा कुछ कहा है जिससे हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. टीएमसी लीडर ममता बनर्जी ने भी कुछ दिन पहले सरस्वती मंत्र और चंडी पाठ का गलत उच्चारण किया था.'
- Log in to post comments