Bangladesh Hindu Attacks: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा और उनके मंदिरों में तोड़फोड़ को लेकर भारत में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. भारतीय संसद में भी गुरुवार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों के हनन को लेकर चिंता जताई गई. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से सांसदों ने लिखित में इसे लेकर सवाल पूछा, जिसके जवाब में सरकार ने कहा है कि बांग्लादेश में सभी नागरिकों की जान और माल की सुरक्षा की प्राथमिक जिम्मेदारी वहां की सरकार की है, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय भी शामिल है. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने संसद में कहा,'बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और देवी-देवताओं की मूर्तियों में तोड़फोड़ और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ भेदभाव की बहुत सारी घटनाएं पिछले कुछ महीने में जानकारी में आई हैं. भारत सरकार ने इसे लेकर बांग्लादेश सरकार के सामने चिंता जताई है. इनमें ढाका के टांटीबाजार में पूजा मंडप पर हमला, सतीखेड़ा में दुर्गा पूजा के दौरान जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी का मामला भी शामिल है. हमने बांग्लादेश की सरकार से हिंदुओं समेत सभी अल्पसंख्यक समुदायों और उनके धर्मस्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.'
सांसदों ने लिखित में पूछे थे इन मुद्दों पर सवाल
संसद में गुरुवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा गर्माया रहा. कई सांसदों ने इसे लेकर सरकार से सवाल पूछे थे. इनमें पूछा गया था कि क्या हिंदू मंदिरों और देवी-देवताओं की मू्र्तियों में तोड़फोड़ करने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. क्या भारत सरकार ने इस मुद्दे को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सामने उठाया है. बांग्लादेश सरकार ने इसका क्या जवाब दिया है और ढाका की तरफ से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?
दिल्ली के इस्कॉन मंदिर पहुंचे AAP नेता
दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मंत्री सौरभ भारद्वाज गुरुवार को ईस्ट ऑफ कैलाश स्थिति इस्कॉन मंदिर पहुंचे हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा,'बांग्लादेश के हालात से हम सब लोग चिंतित हैं. प्रेम और सौहार्द फैलाने वाली ISKCON संस्था कट्टरपंथी या आतंकवादी नहीं हो सकती. भारत सरकार से अपील है कि अभी तक जो हुआ, उससे ज्यादा कुछ और किए जाने की जरूरत है. भारत की अस्मिता दांव पर है. अमित शाह जी देखें और सब कुछ इस्तेमाल करके उन्हें सुरक्षित बाहर निकालकर लाएं. ये अपने आप में फेलियर जैसा दिखता है. भारत सरकार को कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए. सरकार को इस्कॉन के साथ खड़ा होना चाहिए. भारत के PM और HM को खुलकर जवाब देना चाहिए.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार बढ़े हैं हमले
- अक्टूबर में सतीखेड़ा के जेरोश्वरी काली मंदिर में मां काली का मुकुट चोरी हो गया. यह मुकुट मार्च, 2021 के बांग्लादेश दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेंट किया था.
- चट्टोग्राम में हिंदू मंदिरों पर कट्टरपंथियों की भीड़ ने हमला किया. फिरंगी बाजार के लोकोनाथ मंदिर, हजारीलेन के मनसा माता मंदिर और कालीमाता मंदिर में तोड़फोड़ की गई.
- मनसर में हिंदू दुकानदारों की दुकानों पर भीड़ ने हमला किया और उनमें तोड़फोड़ करने के बाद उन्हें लूट लिया गया.
- इस्कॉन बांग्लादेश को आतंकी संगठन घोषित करने की कार्रवाई चल रही है. संगठन के खिलाफ 3 केस दर्ज किए गए हैं.
- इस्कॉन बांग्लादेश से जुड़े हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'अल्पसंख्यकों की सुरक्षा बांग्लादेश की जिम्मेदारी' जानिए संसद में क्या बोली मोदी सरकार