Bandra Hit and Run Case: महाराष्ट्र में बेलगाम रफ्तार से दौड़ रहे वाहनों के कारण एक्सीडेंट में मासूम लोगों के जान गंवाने के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. मुंबई की सड़क भी एक बार फिर हिट एंड रन केस के कारण खून से लाल हो गई है. मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में एक वाटर टैंकर ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी. टक्कर लगने से उछलकर गिरी युवती को टैंकर कुचलता हुआ चला गया. इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान मलाड निवासी शिवानी सिंह के तौर पर हुई है. 25 साल की शिवानी सिंह उभरती हुई मॉडल थी और उसका भविष्य बेहद उज्जवल माना जा रहा था. शिवानी को अपने टैंकर के टायरों के नीचे कुचलने के बाद ड्राइवर वहां से फरार हो गया, जिसे अब बांद्रा पुलिस तलाश कर रही है.
घूमने के लिए दोस्त के साथ बाइक पर निकली थी शिवानी
मलाड निवासी शिवानी सिंह अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर घूमने के लिए शुक्रवार रात निकली थी. जब उनकी बाइक बांद्रा की डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर रोड पर पहुंची तो अनियंत्रित गति से आ रहे वाटर टैंकर ने उसमें टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही शिवानी बाइक से उछलकर सीधे टैंकर के पहियों के नीचे आ गई, जबकि उसका दोस्त बराबर में गिरकर घायल हो गया. शिवानी को आसपास के लोग करीब ही मौजूद भाभा अस्पताल में ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
टैंकर चालक की नहीं हो पाई है पहचान
हादसे के तत्काल बाद टैंकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बांद्रा पुलिस का कहना है कि अभी तक ड्राइवर की पहचान नहीं हो सकी है. इसके चलते अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. टैंकर के रजिस्ट्रेशन की मदद से आरोपी ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है. साथ ही हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी जुटाई जा रही है. जल्द ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
महाराष्ट्र में एक साल में हिट एंड रन के 5 केस
- मई में पुणे मे पोर्शे कार की टक्कर से बाइक पर सवार दो इंजीनियरों की मौत हो गई थी.
- जुलाई में मुंबई मे बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से बाइक पर सवार पति घायल हो गया था और पत्नी की मौत हो गई थी.
- अक्टूबर में ठाणे में मर्सिडीज कार की टक्कर के चलते 21 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी.
- अक्टूबर में पुणे में ऑडी कार की टक्कर के चलते फूड डिलीवरी बॉय की मौत हो गई थी.
- दिसंबर में मुंबई के बांद्रा में वाटर टैंकर की टक्कर से बाइक पर सवार महिला मॉडल की मौत हो गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दोस्त संग घूमने निकली थी 25 साल की मॉडल, बेलगाम वाटर टैंकर बाइक समेत कुचलता चला गया