डीएनए हिंदी: गुजरात के सूरत में 'बजरंग दल' के कार्यकर्ताओं ने एक रेस्तरां में आयोजित किए जाने वाले 'पाकिस्तानी व्यंजन उत्सव' का एक बड़ा बैनर उतारकर उसमें आग लगा दी. बजरंग दल के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने दावा किया कि रेस्तरां ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.

यह उत्सव 12 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच 'टेस्ट ऑफ इंडिया' में आयोजित किया जाना था.

बजरंग दल की दक्षिण गुजरात इकाई के अध्यक्ष देवीप्रसाद दुबे ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने इमारत से बैनर उतार दिया और उसमें आग लगा दी क्योंकि वे इस कार्यक्रम के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा, "हमने सुनिश्चित किया कि रेस्तरां में इस प्रकार के उत्सव का आयोजन नहीं हो. इस प्रकार के उत्सव का आयोजन सहन नहीं किया जाएगा. रेस्तरां ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है."

'टेस्ट ऑफ इंडिया' का संचालन करने वाले 'शुगर एंड स्पाइस रेस्टोरेंट्स' के संदीप डावर ने कहा कि वे मुगलई व्यंजन परोसना जारी रखेंगे और कार्यक्रम से "पाकिस्तानी" शब्द हटा देंगे क्योंकि इससे कुछ लोगों की भावनाएं आहत होती हैं. इस संबंध में कोई पुलिस मामला दर्ज नहीं किया गया है. (इनपुट- भाषा)

Url Title
Bajrang Dal workers burns Pakistani Food Festival banner in Surat Gujarat
Short Title
शहर में 'पाकिस्तान व्यंजन उत्सव' का बैनर देख भड़के बजरंग दल कार्यकर्ता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Surat News
Caption

Surat News ( Image Credit: Twitter/Bajrangdal_Guj)

Date updated
Date published