UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर में देर रात एक पड़ोसी ने दूसरे के घर में घुसकर उसके दो नाबालिग बच्चों को धारदार हथियार से काटकर उनकी हत्या कर दी. तीसरे बच्चे को भी चाकू से घायल कर दिया गया. शोर सुनकर पहुंची भीड़ ने मां-बेटे को बचा लिया और आरोपियों को घर के अंदर ही बंद कर दिया. दो आरोपी किसी तरह भाग निकले, जबकि मुख्य आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. दोनों पक्ष अलग-अलग धर्मों के होने के कारण शहर में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है. पीड़ित पक्ष के समर्थन में भड़की भीड़ ने दूसरे धर्म से जुड़े लोगों के खोखे और दुकानों पर हमला बोलकर कई जगह आग लगा दी है. हालांकि पुलिस का दावा है कि हालात पर काबू कर लिया गया है, लेकिन शहर में तनाव बना हुआ है.

पुलिस चौकी से महज 500 मीटर दूरी की घटना

बदायूं शहर की बाबा कॉलोनी में ठेकेदार विनोद ठाकुर का मकान है. विनोद की पत्नी संगीता घर पर ही ब्यूटी पार्लर चलाती है. विनोद के परिवार का मामूली बात पर घर के सामने बाल काटने की दुकान चलाने वाले जावेद के साथ विवाद हो गया था. मंडी समिति पुलिस चौकी से महज 500 मीटर दूर विनोद के घर पर मंगलवार रात को उसकी पत्नी संगीता और तीन बच्चे ही घर पर थे. इसी दौरान जावेद और उसके दो साथी उनके घर पहुंचे. जावेद अलापुर थाना क्षेत्र के सखानू कस्बे का निवासी बताया जाता है. 

संगीता चाय बनाने लगी, तभी कर दी बच्चों की हत्या

संगीता जावेद और उसके साथियों के लिए चाय बनाने किचन में चली गई. जावेद विनोद के दो बेटों आयुष (11 साल) और अहान उर्फ हनी (6 साल) को लेकर मकान के ऊपर वाले हिस्से में चला गया. तीसरे बेटे पीयूष (8 साल) को भी पानी लेकर ऊपर आने के लिए कहा. ऊपर जाते ही जावेद ने चाकू से आयुष और अहान की हत्या कर दी. पीयूष पानी लेकर आया तो खून देखकर चीखता हुआ भागा. जावेद ने उसे भी चाकू मार दिया, लेकिन घायल होने पर भी वह नीचे पहुंच गया. संगीता ने खून देखकर शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए. सभी ने संगीता और पीयूष को बाहर निकालकर जावेद को घर में बंद कर दिया. इस दौरान बाहर खड़े उसके दोनों साथी वहां से भाग निकले. 

पुलिस ने जावेद का कर दिया एनकाउंटर

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. भीड़ जावेद को बाहर निकालकर जिंदा जलाना चाहती थी. पुलिस ने भीड़ को रोका, लेकिन जावेद ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने गोली चलाई. बदायूं के SSP आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक, आरोपी जावेद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. घायल पीयूष को अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

भड़की भीड़ जलाने लगी खोखे

आरोपी के दूसरे धर्म को होने के चलते बदायूं में माहौल भड़का हुआ है. भीड़ ने जावेद की दुकान के सामान में आग लगा दी. साथ ही आसपास के चारों खोखे भी जला दिए. मौके पर भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा. साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी बुलाई गई है. इसके बाद किसी तरह माहौल को काबू किया गया है. जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार ने कहा, 'एक आदमी ने एक घर में घुसकर 11 और 6 साल के दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी. लोग भड़के हुए हैं, जिन्हें शांति बनाए रखने को मनाया जा रहा है. हत्या का कारण अभी पता नहीं लगा है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.'

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
badaun clash after two hindu brother murdered by muslim neighbor accused encounter by uttar pradesh police
Short Title
बदायूं में दो बच्चों का पड़ोसी ने किया मर्डर, सांप्रदायिक तनाव भड़का, पुलिस ने 1
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Badaun में बच्चों की हत्या के बाद भड़की भीड़ को समझाते पुलिस अफसर.
Caption

Badaun में बच्चों की हत्या के बाद भड़की भीड़ को समझाते पुलिस अफसर.

Date updated
Date published
Home Title

बदायूं में दो बच्चों के मर्डर से सांप्रदायिक तनाव भड़का, पुलिस ने 1 घंटे में किया आरोपी का एनकाउंटर

Word Count
690
Author Type
Author